Move to Jagran APP

अरहर दाल की कीमतों में अनिश्चितता का आलम, प्याज और आलू के भाव भी फिर चढे़

आढ़ती राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अगले माह से नई फसल की आवक शुरू हो जाएगी। लिहाजा स्टोर की गई दाल बाहर आने लगी है। इससे लगातार चढ़ रहे अरहर के भाव में भारी अंतर आया है। 103 रुपये किलो थोक में आज अरहर दाल बिकी।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 22 Oct 2020 02:14 PM (IST)Updated: Thu, 22 Oct 2020 02:14 PM (IST)
116 से 118 रुपये किलो पहुंची अरहर दाल, प्याज और आलू की कीमतों में भी असर।

लखनऊ, जेएनएन। अरहर की दाल के भाव में लगातार अनिश्चितता का आलम बना हुआ है। बारिश की वजह से करीब तीस फीसद से अधिक फसल खराब होने की वजह से अरहर दाल फुटकर मंडी में गुरुवार फिर से 116 से 118 रुपये किलो तक पहुंच गई है। दूसरी किस्म 110 से 112 रुपये किलो बिक रही है। वहीं प्याज ने भी रुलाना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र और नासिक से आने वाली प्याज की आमद में भी कमी होने से 35 से 40 रुपये फुटकर मंडी में मिलने वाली प्याज 55 से 60 रुपये किलो तक पहुंच गई है। उड़द दाल की कीमतों में भी अभी गिरावट नहीं आई है। 

loksabha election banner

बारिश से खेतों में खड़ी दाल हुई खराब, स्टॉक नहीं

आढ़ती एवं लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल बताते हैं कि बारिश के आखिरी पड़ाव से फसल तीस फीसद करीब खराब हो गई है। यही हाल उड़द एवं मूंग जैसी खेतों में खड़ी दालों का है। स्टॉक में उपलब्धता न होने की वजह से दाल की कीमतों में लगातार इजाफा बना हुआ है। 

आढ़ती राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अगले माह से नई फसल की आवक शुरू हो जाएगी। लिहाजा स्टोर की गई दाल बाहर आने लगी है। इससे लगातार चढ़ रहे अरहर के भाव में भारी अंतर आया है। 103 रुपये किलो थोक में आज अरहर दाल बिकी। घनश्याम अग्रवाल के मुताबिक माल कीआवक अन्य माध्यमों से तेज हो गई है। इसका अंतर भाव पर है। वहीं रचित सिंघल के मुताबिक अरहर काफी टूटी है। लेकिन अभी उड़द की दाल पर असर नहीं है। फुटकर में हरी उड़द दाल 156 से 160 रुपये तक है।

फुटकर मंडी

दाल-कीमत रुपये प्रति किलो

दाल-                    पहले             अब

पुखराज-               110              116 से 118

सूरजमुखी-            106               110-112

डायमंड-                78                 85

उड़द दाल काली -  100 से 105     110 से 112

उड़द दाल हरी-      145-              155 से 160

थोक मंडी

सितंबर माह की शुरुआत में दाल की कीमत प्रति क्विवंटल रुपयों में-

दाल-कीमत पहले -अब

पुखराज-10300-10800

सूरजमुखी-9900-10300

डायमंड-7000-7400

उड़द दाल काली-8500-9000 से 9500

उड़द दाल हरी-14000-14500

प्याज ने आंसू लाना किया शुरू

दुबग्गा थोक मंडी के आढ़ती शहनवाज हुसैन ने बताया कि महाराष्ट्र और नासिक से आने वाली प्याज की आमद कम है। लिहाजा थोक मंडी में प्याज कांटे पर 50 रुपये तक पहुंच गई है। 35 से 40 रुपये फुटकर मंडी में मिलने वाली प्याज 55 से 60 रुपये किलो तक पहुंच गई है। आलू की कीमतों में भी कमी नहीं है। बारिश की वजह से महाराष्ट्र और बैंगलोर में खराब हुई प्याज का फसल का असर अब यहां आपूर्ति पर दिख रहा है। प्याज ने दस से 15 रुपये किलो की तेजी पकड़ी है तो आलू की कीमतों में भी पांच रुपये किलो से अधिक का अंतर आया है। आलू 35 रुपये से बढ़कर 40 से 45 रुपये किलो पहुंच गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.