Move to Jagran APP

यात्रियों की बढ़ी परेशानी, मरम्मत के चलते 29 तक रद छह ट्रेनें

रेलवे ने 29 मई तक मेमू और पैसेंजर ट्रेनों का निरस्तीकरण बढ़ाया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 23 May 2018 01:44 PM (IST)Updated: Wed, 23 May 2018 01:45 PM (IST)
यात्रियों की बढ़ी परेशानी, मरम्मत के चलते 29 तक रद छह ट्रेनें
यात्रियों की बढ़ी परेशानी, मरम्मत के चलते 29 तक रद छह ट्रेनें

लखनऊ[जागरण संवाददाता]। मुरादाबाद रेल मंडल में इन दिनों मरम्मत का काम चल रहा है। इस कारण ट्रेनों का संचालन अस्त व्यस्त हो गया है। रेलवे ने कुछ ट्रेनों का निरस्तीकरण बढ़ाने का निर्णय किया है। रेलवे ने 29 मई तक मेमू और पैसेंजर ट्रेनों का निरस्तीकरण बढ़ाया है। ये हैं 29 मई तक निरस्तीकरण मेमू-पैसेंजर ट्रेन

loksabha election banner

- 64205 लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेमू

- 64207 लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेमू

- 54284 लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर

- 54281 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर और 64210 कानपुर-लखनऊ मेमू निरस्त हैं।

अतिरिक्त बोगी

- रेलवे प्रशासन 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 24 मई को स्लीपर क्लास की अतिरिक्त बोगी लगाएगा।

- वहीं, 25 मई को 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास की एक अतिरिक्त बोगी लगेगी। मऊ तक चलगी कृषक

- रेलवे वाराणसी मंडल में गर्डर लगाएगा। इस कारण 23,24,26 और 27 मई को लखनऊ जंक्शन से रवाना होने वाली ट्रेन 15008 कृषक एक्सप्रेस मऊ स्टेशन पर निरस्त रहेगी।

- वहीं 15007 अप कृषक एक्सप्रेस 24, 25, 27 और 28 को मऊ से ही लखनऊ आएगी। नौ घटे लेट आई साबरमती

- ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों पर भारी पड़ रही है। मंगलवार को 19166 साबरमती एक्सप्रेस नौ घटे की देरी से आई।

- 14673 शहीद एक्सप्रेस 6:15 घटे,

- 15280 पूरबिया एक्सप्रेस 10 घटे,

- 12144 सुलतानपुर-एलटीटी सात घटे,

- 14854 मरुधर 3:30 घटे,

- 14014 आनंद विहार-सुलतानपुर 8:30 घटे,

- 15705 चंपारण हमसफर 4:30 घटे,

- 13240 कोटा पटना 6:30 घटे,

- 15909 अवध आसाम 11 घटे,

- अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 4:30 घटे की देरी से आई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.