Move to Jagran APP

घटिया ड्रेस वितरण प्रकरण: शिक्षक के निलंबन के विरोध में उतरे बच्चे, जांच अफसर का घेराव Bahraich News

बहराइच के प्राथमिक विद्यालय सरसठ बिटौरा के प्रभारी प्रधान शिक्षक को पांच अक्टूबर का निलंबन कर दिया गया था।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Wed, 23 Oct 2019 12:08 PM (IST)Updated: Wed, 23 Oct 2019 12:08 PM (IST)
घटिया ड्रेस वितरण प्रकरण: शिक्षक के निलंबन के विरोध में उतरे बच्चे, जांच अफसर का घेराव Bahraich News

बहराइच, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में घटिया ड्रेस वितरण मामले की जांच करने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय पहुंचे अफसर का छात्र-छात्रओं ने घेराव किया। बच्चों के झुंड में अफसर जकड़ गए। इस दौरान छात्र निलंबित शिक्षक को बेकसूर बताते रहे। इस पर जांच अधिकारी के आश्वासन पर बच्चे नरम पड़े। इसके बाद बच्चे अर्द्धवार्षिक परीक्षा में शामिल हुए। 

loksabha election banner

ये है पूरा मामला 

दरअसल, जिले स्थित फखरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सरसठ बिटौरा के प्रभारी प्रधान शिक्षक अवधेश कुमार झा को पांच अक्टूबर का निलंबन कर दिया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक बच्चों को न सिर्फ अच्छी शिक्षा देते थे, बल्कि उनकी सेहत के साथ अन्य सुविधाओं का भी ख्याल रखते थे। आरोप है कि उन्होंने घटिया ड्रेस वितरण करने से मना कर दिया था। इसी के चलते उन पर कार्रवाई की गई। 

बच्चों ने स्कूल जाना किया बंद 

वहीं, अभिभावकों ने बताया कि बीते रविवार को प्रदर्शन के दौरान चेतावनी दी गई थी कि अगर शिक्षक को बहाल नहीं किया गया तो बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जाएगा। मंगलवार को स्कूल खुलने के बाद शिक्षक आनंद कुमार शुक्ला बच्चों का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई भी बच्चे पढऩे नहीं पहुंचे। स्कूल में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। ग्राम प्रधान रोमी मेहरोत्र ने बताया कि अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कहा भी गया, लेकिन किसी ने बच्चों को पढऩे नहीं भेजा। बीईओ उपेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि जांच के लिए टीम गठित की गई है। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.