Move to Jagran APP

JEECUP 2021: 31 अगस्त से चार सितंबर तक होगी पालीटेक्निक की आनलाइन परीक्षा, आज होगा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण

यूपी में संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से पहली बार पालीटेक्निक की आनलाइन प्रवेश परीक्षा हो रही है। आवेदकों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए आनलाइन माकटेस्ट कराया गया। टेस्ट में मात्र 10 फीसद आवेदक की शामिल हुए।

By Rafiya NazEdited By: Published: Thu, 26 Aug 2021 12:28 PM (IST)Updated: Thu, 26 Aug 2021 04:07 PM (IST)
JEECUP 2021: 31 अगस्त से चार सितंबर तक होगी पालीटेक्निक की आनलाइन परीक्षा, आज होगा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण
पालीटेक्निक के आनलाइन माकटेस्ट में काफी कम आवेदक शामिल हुए।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से पहली बार पालीटेक्निक की आनलाइन प्रवेश परीक्षा हो रही है। आवेदकों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए आनलाइन माकटेस्ट कराया गया। टेस्ट में मात्र 10 फीसद आवेदक की शामिल हुए। 19 अगस्त से चले टेस्ट में मात्र 30576 आवेदकों ने हिस्सा लिया जबकि आवेदन करने वालों की संख्या 302000 है। गुरुवार से प्रवेश पत्र डाउन लोड होने लगे। 31 अगस्त से चार सितंबर तक होने वाली प्रवेश परीक्षा 42 जिलों में होगी। देर शाम तक परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने की संभावना है।

loksabha election banner

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के कार्यवाहक सचिव राम रतन ने बताया कि परीक्षा को पारदर्शी बनाने के हर इंतजाम किए जा रहे हैं। आनलाइन मानीटरिंग के साथ ही माक टेस्ट कराया गया। आवेदकों को कोई दिक्कत हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in या jeecup.org पर जाकर गुरुवार से प्रवेश पत्र डाउन लोड किया जा सकता है। परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर7829207426 और 7829207346 पर संपर्क किया जा सकता है। 150 सरकारी व 19 सहायता प्राप्त और 1202 निजी संस्थानों में परीक्षा के आधार पर प्रवेश होगा। 3,02000 अभ्यर्थियों में 30576 ने माक टेस्ट में हिस्सा लिया। आवेदन के मुकाबले यह संख्या काफी कम है। इनमे से 18114 ने माक टेस्ट के प्रश्नों को पढ़ा और उनमे से मात्र 5778 ने माक टेस्ट के प्रश्नों को हल किया।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के प्रभारी सचिव रामरतन ने बताया कि परीक्षार्थियों को अपने आवंटित केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा। उन्हें अपने साथ फेस मास्क, प्रवेशपत्र व फोटोयुक्त आइडी मूलरूप से लानी होगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों से परिषद की वेबसाइट देखते रहने को कहा गया है।

नकल रोकने की चुनौती: माक टेस्ट के बाद अब आनलाइन परीक्षा में नकल रोकने की चुनाैती सामने है। परीक्षा कक्ष की वीडियोग्राफी, बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज होने के साथ ही जोनवार पर निगरानी के लिए अधिकारी तैनात होंगे। पालीटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाओं में नकल का वीडियो वायरल होने के चलते प्रवेश परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा फिर से की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.