Move to Jagran APP

Mother-Daughter Self Immolation: सियासत में बढ़त की चाहत ने लगाई ‘आग’, नामजद चार आरोपित गिरफ्तार

Mother-Daughter Self Immolation मामूली विवाद को डेढ़ माह से हवा दे रहे थे कुछ सफेदपोश। पुलिस के साथ खुफिया तंत्र भी हुआ मंशा भांप पाने में रहा नाकाम।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Sat, 18 Jul 2020 11:06 PM (IST)Updated: Sun, 19 Jul 2020 06:15 AM (IST)
Mother-Daughter Self Immolation: सियासत में बढ़त की चाहत ने लगाई ‘आग’, नामजद चार आरोपित गिरफ्तार
Mother-Daughter Self Immolation: सियासत में बढ़त की चाहत ने लगाई ‘आग’, नामजद चार आरोपित गिरफ्तार

अमेठी [दिलीप सिंह]। Mother-Daughter Self Immolation: नाली के मामूली विवाद में मां-बेटी के आत्मदाह के प्रयास की घटना के पीछे गहरी साजिश रची गई। सियासत में बढ़त बनाने की चाहत में मां-बेटी को मोहरा बनाया गया। ढेड़ माह से दोनों अपना घर छोड़ कुछ सफेदपोश लोग के शातिर दिमाग के इशारे पर घुमती रही और पुलिस के साथ खुफिया तंत्र उनकी मंशा भांप पाने में नाकाम रहा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन के बाहर आग की लपटों के उठने के बाद जिले के जिम्मेदार जागे और ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हुई। अगर ऐसी ही तेजी नौ मई को अलगू व सोफिया के बीच विवाद के बाद दिखाई गई होती तो शयाद ही इस तरह की घटना होती।

loksabha election banner

जल निकासी का विवाद बनी घटना की वजह

सोफिया व अलगू का घर कस्बे में अगल-बगल ही है। दोनों के परिवार यहां पिछले कई वर्षो से रह भी रहे हैं। सात मई को नाली को लेकर पहली बार विवाद हुआ और नौ मई को दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। सोफिया की बेटी गुड़ियापुलिस के पास पहुंची और मारपीट के साथ कपड़ा भाड़ डालने के आरोप पर मुकदमा संख्या 166 पर अर्जन, सुनील,राजकरन व रामकरन के खिलाफ धारा 323 व 354 में दर्ज हुआ। वहीं, घायल अवस्था में पहुंचे अर्जुन की तहरीर पर सोफिया, गुडि़या व सुलतान के विरूद्ध मुकदमा संख्या 167 पर धारा 323,452,506 व 308 में केस दर्ज हुआ है।

कदीर ने करवाई गुडि़या की सिफारिश

घटना के कुछ दिन बाद एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष कदीर खान ने गुड़ियाकी सिपारिश जामों पुलिस से अपने एक साथी से करवाई तो पुलिस ने गुड़ियाको 164 के बयान के लिए जामों लाने की बात कही। लेकिन, नौ मई के बाद गुड़ियाव सोफिया जामों से दूर ही रहे। पुलिस गुड़ियाको 164 के बयान के लिए तलाशती रही। 16 जुलाई को गुड़ियाका बयान हुआ और 17 को इतनी बड़ी घटना हो गई। बताते हैं कि कदीर के साथ जगदीशपुर के कुछ और लोगों का भी साथ गुड़ियाको मिला।

पुलिस की गिरफ्त में अलगू का परिवार

आत्मदाह के प्रयास की घटना की जानकारी होते ही अलगू के पूरे परिवार को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पूरा परिवार कोतवाली में है।

हम नहीं जानते कुछ

सोफिया व अलगू के आस-पास रहने वाले लोग घटना के बाबत कुछ भी नहीं बताना चाहते हैं। वह बस, इतना कहते हैं कि सोफिया के घर में काफी दिनों से ताला बंद है। रेशमा, ताज, बबलू, रोशनजहां, रजिया व कुछ दूर पर रहने वाली गुड़ियाकी मौसी राविया कहती हैं हम कुछ नहीं जानते हैं।

हर पहलू की होगी जांच

अमेठी एसपी डॉ. ख्याति गर्ग के मुताबिक, पूरे मामले की गहनता से जांच के आदेश दिए गए हैं। जब पुलिस कार्रवाई कर रही थी तो आत्मदाह के प्रयास जैसी घटना क्यों और कैसे हुई। इसके पीछे कौन लोग हैं। सभी बिंदुओं की जांच एएसपी कर रहे हैं।

नामजद सभी आरोपित गिरफ्तार

गुड़ियाव सोफिया की तहरीर पर नामजद चारों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी डा. ख्याति गर्ग के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर जामो के उमरपुर पुलिया के पास से शनिवार साढे़ 11 बजे के करीब अर्जन, सुनील, राजकरन व राममिलन को गिरफ्तार किया गया है। जामों पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.