Move to Jagran APP

Crime in Lucknow : लूट के आरोपित चोरी की बोलेरो समेत गिरफ्तार, नहर में मिला युवक का शव

लॉक डाउन में चेकिंग के समय पकड़े गए लुटेरे कार के साथ पकड़े गए आराेपित।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Mon, 23 Mar 2020 06:51 PM (IST)Updated: Mon, 23 Mar 2020 06:51 PM (IST)
Crime in Lucknow : लूट के आरोपित चोरी की बोलेरो समेत गिरफ्तार, नहर में मिला युवक का शव
Crime in Lucknow : लूट के आरोपित चोरी की बोलेरो समेत गिरफ्तार, नहर में मिला युवक का शव

लखनऊ, जेएनएन। गुडंबा पुलिस ने पर्स लूट के दो आरोपितों को चोरी की बोलेरो के साथ गिरफतार किया है। आरोपितों के पास से 4500 रुपये भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपित देवा बाराबंकी निवासी संजय और आलोक यादव ने 21 मार्च को स्‍काि‍र्पियो क्‍लब के पास एक महिला से उनका पर्स लूट लिया था।

loksabha election banner

आरोपति बोलेरो में सवार थे और उनके साथ खलीलाबाद संतकबीर नगर निवासी सुधांशु भी गाड़ी में माैजूद था। सुधांशु पुलिस को चकमा देकर भाग निकला, जबकि ये दोनों पकड़ लिए गए। छानबीन में पता चला कि आरोपितों ने जिस बोलेरो गाड़ी का इस्‍तेमाल लूट में किया था वह चोरी की है। आरोपितों ने गाड़ी पर फर्जी नंबर प्‍लेट भी लगा रखा था। आरोपितों के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

बुजर्ग समेत दाे ने दी जान

राजधानी में बुजुर्ग समेत दो लोगों ने आत्‍महत्‍या कर ली। छोटा बरहा आलमबाग निवासी हयात सिंह बिष्‍ट लंबे समय से बीमार थे। पिछले कुछ दिनों से उन्‍हें देखने में दिक्‍कत आ रही थी।परेशान होकर हयात सिंह ने सोमवार सुबह फांसी लगा ली। हयात के बेटे देवेंद्र के मुताबिक सुबह छह बजे मां मीना ने फंदे पर लटका देखकर शोर मचाया था, ि‍जिसके बाद सबको जानकारी हुई थी। उधर, सेक्‍टर पांच वंंदावन कॉलोनी निवासी सतीश कुमार कश्‍यप ने पत्‍नी से विवाद के बाद फांसी लगा ली। वह मूलरूप से नगराम का रहने वाला था।

हादसे में स्‍कूटर सवार की मौत

मधुबन नगर कष्‍णानगर निवासी सुरेश चंद्र विक्रम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सुरेश एक तेरहवीं कार्यक्रम से शामिल होकर घर लौट रहे थे। इसी बीच पीजीआइ थाना क्षेत्र ि‍स्थित गन्ना अनुसंधान पेट्रोल पंप के पास उनकाास्‍कूटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। गंभीर रूप से घायल सुरेश को ट्र्रा्मा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

लापता युवक का नहर में मिला शव

फतेहपुर बाराबंकी निवासी रमेश का शव चिनहट क्षेत्र स्थित इंदिरानहर में मिला। रमेश पिछलेे10 दिन से लापता थे और मजदूरी करते थे। पुलिस के मुताबिक रमेश रहमानपुर में किराए के मकान में अपने दामाद धर्मेंंद्र के साथ रहते थे। काफी खोजबीन के बाद भी रमेश का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। धर्मेंद्र ने बताया कि उसके ससुर शराब पीने के आदी थी। वहीं पुलिस पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

खाते से पार किए रुपये

गोमतीनगर विस्‍तार निवासी राकेश कुमार पांडेय के खाते से ठगों ने 7500 रुपये निकाल लिए। ठगों ने राकेश को पेटीएम केवाइसी अपडेट कराने का झांसा दिया था। रुपये कटने के बाद पीडित को ठगी की जानकारी हुई और उन्‍हाेेंने गोमतीनगर विस्‍तार थाने में एफआइआर दर्ज कराई।

संदिग्‍ध हालात में महिला की मौत, एफआइआर

विभूतिखंड में विजयंत खंड निवासी विजय लक्ष्‍मी द्विवेदी की रविवार को संदिग्‍ध हालात में मौत हो गई। विजय लक्ष्‍मी के पिता ने राम प्रताप ने दामाद पर हत्‍या का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक विजय लक्ष्‍मी का शव फंदे पर लटका मिला था। तहरीर के आधार पर दहेज हत्‍या की एफआइआर दर्ज की गई है। करीब 10 साल पहले विजय लक्ष्‍मी की शादी हुई थी। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.