अयोध्या की धन्नीपुर मस्जिद में हरियाली के लिए अमेजन रेनफॉरेस्ट सहित देश-दुनिया से आएंगे पौधे

Mosque In Ayodhya इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट ने तय किया है कि अयोध्या के धन्नीपुर में बनाई जा रही मस्जिद में ब्राजील स्थित अमेजन रेनफॉरेस्ट सहित देश-दुनिया की विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपकर लोगों पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा।