Move to Jagran APP

Action Against PFI: आरएसएस में घुसपैठ के लिए सेल तैयार कर रहा था PFI, 50 सदस्यों को दे रहे थे ट्रेनिंग

Action Against PFI खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में गिरफ्तार फैजान सुफियान और रेहान से जानकारी मिली कि पीएफआइ की इस घुसपैठ का मुख्य मकसद आरएसएस की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही संवेदनशील सूचनाएं प्राप्त करना था।

By Jagran NewsEdited By: Vikas MishraPublished: Sun, 02 Oct 2022 10:04 AM (IST)Updated: Sun, 02 Oct 2022 10:04 AM (IST)
Action Against PFI: करीब 50 सदस्यों को तौर-तरीकों और शाखा के बारे में दी जा रही थी जानकारी

लखनऊ, [सौरभ शुक्ला]। पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ), राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) में घुसपैठ के लिए एक सेल तैयार कर रहा था। करीब 50 सदस्यों को पीएफआइ के नेता इसका प्रशिक्षण दे रहे थे। सदस्यों को हिंदू देवी-देवताओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही आरएसएस की शाखा और उसके तौर तरीकों के लिए वाकायदा प्रशिक्षित किया जा रहा था। जिससे आरएसएस के अंदर इनके लोग घुसपैठ कर संवेदनशील सूचनाएं प्राप्त कर सकें। बीकेटी के अचरामऊ से मंगलवार तड़के गिरफ्तार किए गए पीएफआइ सदस्य मो. फैजान, मो. सुफियान और रेहान के वाट्सएप, लैपटाप से इसके साक्ष्य एसटीएफ को मिले हैं।

loksabha election banner

एसटीएफ अब अचरामऊ और आस पड़ोस के गांव में पीएफआइ की फौज खड़ी करने वाले सरगना व ग्राम प्रधान अरशद की तलाश में दबिश दे रही है। खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में गिरफ्तार फैजान, सुफियान और रेहान से जानकारी मिली कि पीएफआइ की इस घुसपैठ का मुख्य मकसद आरएसएस की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही संवेदनशील सूचनाएं प्राप्त करना था। आरएसएस और सरकार से जुड़ी जानकारी अपने आकाओं के माध्यम से इस्लामिक देशों देना था।

मुसलमानों को एकजुट कर जल्द से जल्द हिंदुस्तान को इस्लामिक राष्ट्र बना सकें। देश की आंतरिक शक्ति को कमजोर करने में पीएफआइ पूरी तरह से लगा था। इसी लिए पीएफआइ से यह लोग अधिक से अधिक कट्टरपंथी मुस्लिम युवकों को जोड़कर उन्हें धार्मिक कट्टरता का पाठ पढ़ाकर गैर मुस्लिम धर्मों के लिए भड़का रहे थे। जिससे मुसलमानों का एकछत्र राज पूरे देश में हो सके।

अब गांव में पीएफआइ का नाम लेने से कतरा रहे लो अचरामऊ गांव में खुफिया एजेंसी की कार्रवाई के बाद बेहटा और आस पड़ोस के गांव में पीएफआइ से जुड़े सैकड़ों लोग अंडरग्राउंड हो गए हैं। मंगलवार को रेहान की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी अर्शिया जहां चीख-चीख कर बता रही थी कि उसके पति पीएफआइ से जुड़े हैं। आखिर हर्ज ही क्या है। आज वहां पर सन्नाटा पसरा है। लोग पीएफआइ का नाम लेने से कतरा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.