Move to Jagran APP

UPPSC PCS Prelims Exam 2020: एहतियात के बीच शांतिपूर्ण पीसीएस परीक्षा सपंन्न, पूछे गए लॉकडाउन से संबंधित ऐसे सवाल

UPPSC PCS 2020 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस/एसीएफ/ आरएफओ (प्री) की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 930 बजे से 1130 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 230 बजे से शाम 430 बजे तक होगी।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sun, 11 Oct 2020 09:52 AM (IST)Updated: Sun, 11 Oct 2020 07:20 PM (IST)
पीसीएस परीक्षा 120 केंद्रों पर, दो शिफ्ट में होगी परीक्षा, 40 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है।

लखनऊ, जेएनएन। UPPSC PCS Prelims Exam 2020:  ईज इन डूइंग बिजनेस में देश की क्या रैंकिंग है? यूपी में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कहां बन रहा है? वर्ल्ड बैंक इंडेक्स क्या है? इसके अलावा यूपी की महत्वपूर्ण हेरिटेज साइट कौन सी है? कुछ ऐसे ही चंद सवाल पीसीएस प्री की परीक्षा देख कर निकले परीक्षार्थियों की जुबान पर थे। रविवार को राजधानी में दो पालियों में पीसीएस प्री की परीक्षा का आयोजन हुआ। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक हुई। 

loksabha election banner

आशियाना स्थित न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज केंद्र से परीक्षा देकर निकली शहर के राजाजीपुरम निवासी परीक्षार्थी सिमरन ने बताया कि बीते वर्ष की तुलना में इस बार पेपर पेटर्न अच्छा रहा। सवाल भी राहत भरे रहे। परीक्षार्थी दीपाली ने बताया कि परीक्षा में सवाल पूछा गया था कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम केंद्र सरकार द्वारा कब शुरू किया गया था? विकल्प के तौर पर वर्ष 2017, 2018, 2019, 2020 दिए गए थे। इसी तरह सवाल था कि मौर्य काल में एग्रोनोमई अधिकारी किस क्षेत्र से संबंधित था? कश्मीर घाटी कहां स्थित है? वाराणसी, मथुरा, प्रयागराज, अयोध्या में से कौन सा शहर विरासत शहर विकास वृद्धि योजना (हृदय) से संबंधित है? केंद्रीय सतर्कता आयोग का वर्णन किस अनुच्छेद में किया गया है? उत्तर प्रदेश के कानपुर और लखनऊ नगर विकास भारतीय जनगणना वर्ल्ड में दस लाखीय नगर कब बने? सवाल यह भी पूछा गया कि लॉकडाउन के दौरान सरकार को असाधारण शक्तियां किस कानून से प्राप्त हुई? विकल्प थे मेंटल हेल्थ केयर एक्ट 2017, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005, शत्रु संपत्ति 1968 और एकेडमिक डिजीज एक्ट 1897। 

दूसरी पाली की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी राकेश कुमार ने बताया कि पहली पाली में हुई परीक्षा में कुल 200 अंकों का था और 150 प्रश्नों का उत्तर देना था। जबकि सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र (दूसरी पाली)में 100 प्रश्न 200 अंको के थे। 

कोविड-19 के प्रोटोकॉल पर प्रशासन की रही नज़र 

रविवार को 120 केंद्रों पर परीक्षा हुई। पिछली कई परीक्षाओं के दौरान केंद्रों पर शारीरिक दूरी के मानक का पालन न होने के सामने आए मामलो के कारण ही इस बार जिला प्रशासन ने प्रत्येक केंद्र पर छात्र संख्या को काफी कम किया गया था। इसके चलते केंद्रों की संख्या अधिक है। ऐसे में प्रत्येक केंद्र पर करीब 450 अभ्यर्थियों को ही बुलाया गया था। जबकि परीक्षा में कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 40,000 से अधिक बताई जा रही है। 

जिला प्रशासन की ओर से खास इंतजाम

पीसीएस प्री की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए थे। दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 40 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान था मगर परीक्षा में उपस्थिति का आंकड़ा इससे कम रहा। जिला प्रशासन के अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राजधानी में परीक्षार्थियों की संख्या करीब 35 हजार रही।

इन केंद्रों पर शुरू हुई परीक्षा

विद्यान्त हिंदू इंटर कॉलेज, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज, श्री अयोध्या सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज, यूनिवर्सल पब्लिक इंटर कॉलेज गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज, ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज, न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज इंदिरा पब्लिक इंटर कॉलेज, राम किशोर कन्वेंट इंटर कॉलेज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज महावीर इंटर कॉलेज, आवासीय पब्लिक इंटर कॉलेज, गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, श्यामसुंदर जमुना दिन इंटर कॉलेज समेत 120 केंद्र।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.