Move to Jagran APP

Railway Alert : अगले महीने मुश्किल भरा होगा बिहार रूट की ट्रेनों का सफर, इनके बदलेंगे मार्ग

सिग्नल प्रणाली को अपग्रेड करने के लिए यह काम रेलवे 27 मई से 20 जून तक करेगा। पाटलिपुत्र चंडीगढ़ व सियालदह-आनंद विहार 6 से निरस्त।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Tue, 28 May 2019 11:37 AM (IST)Updated: Thu, 30 May 2019 04:35 PM (IST)
Railway Alert : अगले महीने मुश्किल भरा होगा बिहार रूट की ट्रेनों का सफर, इनके बदलेंगे मार्ग
Railway Alert : अगले महीने मुश्किल भरा होगा बिहार रूट की ट्रेनों का सफर, इनके बदलेंगे मार्ग

लखनऊ, जेएनएन। इस गर्मी यदि आप बिहार की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो अगले महीने आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे अपने दानापुर रेल मंडल में कई स्टेशनों पर रूट रिले इंटरलॉकिंग का काम करेगा। सिग्नल प्रणाली को अपग्रेड करने के लिए यह काम रेलवे 27 मई से 20 जून तक करेगा। 

loksabha election banner

इस कार्य के चलते ट्रेन 22355 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस छह,10, 13,17 से 20 जून तक निरस्त रहेगी। जबकि 22356 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सात,11,14,18, व 21 जून को रदद होगी। वहीं ट्रेन 13119 सियालदह आनंद विहार एक्सप्रेस सात,10,14, से 17 जून और 13120 आनंद विहार सियालदह एक्सप्रेस आठ,11,15 और 18 जून को निरस्त कर दी जाएगी। जबकि टे्रन 19669 उदयपुर सिटी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 13 को बक्सर तक जाएगी और 19670 पाटलिपुत्र उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस 14 को पाटलिपुत्र की जगह बक्सर से चलेगी। ट्रेन 15624 कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस 14 जून को बरौनी-छपरा-वाराणसी होकर जबकि 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस 12 व 19 जून वाराणसी-छपरा बरौनी के रास्ते चलेगी। 

इनके बदलेंगे मार्ग 

  • प्रधान खाटा-धनबाद-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्यक्ष जंक्शन होकर 
  • 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस आठ से 16 जून तक 
  • 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस 10 से 18 जून तक 
  • 12317 कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस नौ से 19 जून तक
  • 12318 अमृतसर-कोलकाता अकालतख्त एक्सप्रेस 11 से 18 जून तक
  • 12325 कोलकाता-नांगलडैम एक्सप्रेस 13 जून 
  • 12326 नांगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस नौ व 16 जून 
  • 12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस नौ से 19 जून तक 
  • 12370 हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 10 से 19 जून तक 
  • 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 11 से 18 जून 
  • 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस नौ से 16 जून तक 

बरौनी-मोकामा-पटना होकर 

  • 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस आठ से 18 जून तक 
  • 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस आठ से 18 जून 

किऊल-गया-पंडित दीन दयाल नगर होकर 

  • 14003 मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस 11 से 18 जून तक 
  • 14004 नई दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस नौ से 16 जून
  • 13429 मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस 14 जून 
  • 13430 नई दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस आठ व 15 जून 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.