Move to Jagran APP

Lucknow Coronavirus News: लगातार छठवें दिन पांच हजार के ऊपर संक्रमित, 22 की मौत

लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 47 हजार 700 हो गई है। वहीं मौतों का आंकड़ा भी 1503 हो चुका है। एक अप्रैल से अब तक 292 मौतें हो चुकी हैं। जो कि पिछले एक वर्ष में किसी माह में सर्वाधिक मौतों का रिकॉर्ड है।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sun, 18 Apr 2021 09:12 PM (IST)Updated: Sun, 18 Apr 2021 09:12 PM (IST)
Lucknow Coronavirus News: लगातार छठवें दिन पांच हजार के ऊपर संक्रमित, 22 की मौत
छह दिनों में करीब साढ़े नौ हजार मरीज हुए स्वस्थ।

लखनऊ, जेएनएन। कोरोना से लगातार छठवें दिन रविवार को पांच हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए। 13 अप्रैल को पहली बार पांच हजार से अधिक 5382 लोग पॉजिटिव हुए थे। तब से संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना पांच हजार के ऊपर ही जा रही है। 16 अप्रैल को सबसे ज्यादा 6598 संक्रमित एक दिन में मिलने का रिकॉर्ड है। वहीं 17 अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 36 मौतों का भी रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। बीते 24 घंटे में 5581 नए लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जबकि 22 मरीजों की वायरस से मौत हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 2348 लोग स्वस्थ हुए हैं।

loksabha election banner

स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या बढ़ी : संक्रमण के साथ ही साथ स्वस्थ होने वालों की संख्या में तेजी से सुधार होने के चलते आंशिक राहत जरूर महसूस की जा सकती है। पिछले छह दिनों में जब से कोरोना संक्रमितों की संख्या छह हजार के पार जा रही है, तब से अब तक नौ हजार 456 लोग स्वस्थ हुए हैं।

लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 47 हजार 700 हो गई है। वहीं मौतों का आंकड़ा भी 1503 हो चुका है। एक अप्रैल से अब तक 292 मौतें हो चुकी हैं। जो कि पिछले एक वर्ष में किसी माह में सर्वाधिक मौतों का रिकॉर्ड है। वहीं पिछले छह दिनों की बात करें तो 129 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। स्वस्थ होने वालों का बढ़ रहा आंकड़ा: स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

प‍िछले छह द‍िन में स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या
तारीख संक्रमित  स्वस्थ  मौत
18 अप्रैल   5581  2348   22
17   5913  2176   36
16  6598  1675   35
15  5183   979   26
14   5433  1118   14
13  5382  1086   18

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.