यूपी में निराश्रित पशु घूमते मिले तो सीडीओ, सीवीओ व डीपीआरओ जिम्मेदार, अगले सप्ताह से हर जिले में औचक निरीक्षण
यूपी शासन ने निर्देश दिया है कि जिन गांवों में निराश्रित पशुओं की समस्या है वहां पर मनरेगा के तहत अस्थायी गोआश्रय स्थलों का निर्माण किया जाए जिनके रखरखाव की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत की होगी। अस्थायी निराश्रित गोआश्रय स्थलों को भी चारे आदि के पशुधन विभाग बजट जारी करेगा।