Move to Jagran APP

अब Online आवेदन पर 15 दिन में बन जाएगा राशन कार्ड, जानिए कैसे Luknow News

लखनउऊ में अब एक लीटर ही मिलेगा मिट्टी का तेल घटतौली करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 29 Aug 2019 09:24 AM (IST)Updated: Thu, 29 Aug 2019 09:24 AM (IST)
अब Online आवेदन पर 15 दिन में बन जाएगा राशन कार्ड, जानिए कैसे  Luknow News
अब Online आवेदन पर 15 दिन में बन जाएगा राशन कार्ड, जानिए कैसे Luknow News

लखनऊ, जेएनएन। ऑनलाइन आवेदन के समय मिलने वाली पावती को जिलापूर्ति कार्यालय में जमा करने पर पंद्रह दिन के भीतर जांच-पड़ताल के बाद (यदि आप पात्र हैं) आपको राशन कार्ड मिल जाएगा। साथ ही पोर्टेबिलिटी व्यवस्था के चलते आप मनचाहे कोटेदार से राशन लेने के लिए भी स्वतंत्र हैं। अगस्त से राशन कार्ड पर दो लीटर की जगह अब सिर्फ एक लीटर ही मिट्टी का तेल मिलेगा। बुधवार को दैनिक जागरण कार्यालय में प्रश्न पहर कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी जिलापूर्ति अधिकारी आमिर खान ने दी। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या होने पर सीधे अपने एरिया के सप्लाई इंस्पेक्टर से फोन पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।  

loksabha election banner

राशन कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म जमा किया, लेकिन कार्ड नहीं बना। 

[आरएस सिंह, सेक्टर-9 इंदिरानगर]

जवाब : तीन लाख से ज्यादा आय वालों का पीला कार्ड शासन ने 2015 से बंद कर दिया है। 

-भुगतान के बावजूद गोदाम से कोटे का राशन नहीं मिला। 

-आरपी अवस्थी, कोटेदार, आलमबाग 

जवाब : आपका पैसा अगले माह नियमानुसार आपको वापस हो जाएगा।  

-जनवरी से पर्ची पर राशन मिल रहा है। कार्ड अभी तक नहीं मिला। 

[हनीश लाल अरोड़ा, आलमबाग] 

जवाब : सितंबर 18 तक अप्लाई करने वालों के कार्ड वितरित कर दिए गए। अगले माह तक शेष कार्ड भी बांट दिए जाएंगे। 

-अभी तक कार्ड नहीं बना। स्थानीय कोटेदार की जगह दूसरे से राशन ले सकते हैं। 

[प्रदीप कुमार, काकोरी]

जवाब : ऑनलाइन आवेदन कर सप्लाई इंस्पेक्टर से मिलिए। 15 दिन में प्रक्रिया पूरी कर राशन कार्ड दे दिया जाएगा।  

-मां के नाम से एक माह पहले राशन कार्ड बनवाया है। कोटेदार राशन नहीं दे रहा। 

-सुशील कुमार सिंह, मल्हौर स्टेशन

जवाब : राशन कार्ड जारी होने के दो माह बाद से राशन मिलता है। यदि इसके बावजूद कोटेदार न दे तो शिकायत करें।

-पता बदल गया है। गैस एजेंसी में नाम पता-बदलवाना है। 

[बजरंगी लाल, ऐशबाग] 

जवाब : गैस एजेंसी से संपर्क करिए। प्रार्थना पत्र दीजिए। पता बदल जाएगा। 

-राशनकार्ड के लिए आवेदन किया था। कोटेदार को पावती भी दे दी, लेकिन कार्ड नहीं बना। 

[जगदीश कपूर, चौक]

जवाब : ऑनलाइन आवेदन के बाद मिलने वाली पावती कोटेदार को न देकर सप्लाई दफ्तर में देनी होती है। आप दोबारा अप्लाई करें। 

-कोटेदार ने तेल देना बंद कर दिया है। समय से दुकान भी नहीं खोलता।  

[राजू, रकाबगंज] 

जवाब : अगस्त से मिïट्टी तेल दो की जगह एक लीटर तेल देने का शासनादेश जारी हुआ है। इसके चलते अगस्त में दो लीटर लेने वाले को सितंबर में नहीं दिया गया। दुकान समय से खोलने की शिकायत की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

-बाराबंकी में मेरा राशन कार्ड बना था। लखनऊ में बनवाना चाहता हूं। 

[अशोक साहू, कुर्सी रोड ]

जवाब : बाराबंकी में बना राशन कार्ड निरस्त कराने के बाद यहां ऑनलाइन आवेदन करें। 

-ऑनलाइन आवेदन के बावजूद राशन कार्ड नहीं बना। 

-हरिओम सिंह, राजाजी पुरम

जवाब : आपने आवेदन की पावती सप्लाई ऑफिस में जमा नहीं की। इसके चलते कार्ड नहीं बना। आपने अपनी पावती एआरओ ऑफिस में जमा कराई। कार्ड बन जाएगा। 

इन लोगों ने भी पूछे सवाल

[अशोक कुमार पांडेय-तकरोही बाजार, राम प्रकाश सिंह-केशवनगर, किरन मिश्रा-निशातगंज, रमाकांत-आशियाना]

कोई दिक्कत हो तो यहां करे शिकायत

यहियागंज : 7081128083

आलमबाग : 8787268063

राजाजीपुरम : 7017435595

चौक : 9415356621

हसनगंज : 8004283175

गोमतीनगर : 8687247599

माल, बीकेटी : 8756581248

मलिहाबाद, वजीरगंज, सदर, मोहनलालगंज व सरोजनीनगर : 7309399993


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.