पंचायत चुनाव अधिसूचना जारी होते ही यूपी में आदर्श आचार संहिता लागू, अब नहीं कर सकेंगे ये काम...

UP Panchayat Chunav 2021 अब चुनाव की अवधि में पंचायतों से संबंधित सरकारी व अर्द्धसरकारी विभागों और संस्थाओं व सार्वजनिक उपक्रमों की ओर से किसी भी नई योजना-परियोजना या कार्यक्रम की न तो घोषणा की जाएगी और न ऐसे कार्य प्रारंभ किये जाएंगे।