सीमा पर शहादत को देखते पाकिस्तान से विदेशी नीति समीक्षा जरूरीः मायावती
बसपा मुखिया मायावती ने सैनिकों की शहादत की चिंता में सर्जिकल स्ट्राइक की पैरोकारी और पाकिस्तान के साथ विदेश नीति की समीक्षा की मांग की।

लखनऊ (जेएनएन)। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने देश की असुरक्षित सीमा पर सवाल उठाते हुए पाकिस्तान के साथ विदेश नीति की समीक्षा करने की मांग की। सैनिकों की शहादत पर चिंता व्यक्त करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक की पैरोकारी भी की।
यह भी पढ़ें: रिटायर्ड कर्नल का बेटा फरारः 100 हथियार, लाखों कारतूस और नकदी बरामद
आज जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि केंद्र व अधिकतर राज्यों में भाजपा की सरकार होने के बावजूद आम नागरिक व देश की सीमा असुरक्षित है। सीमा पर शत्रु देश की सेना द्वारा आए दिन हमारे सैनिकों को शहीद किया जा रहा है, जिससे जनता में भारी बेचैनी और आक्रोश है। मायावती ने कहा कि ऐसे में देश को फिर सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत हो तो उसे किया जाए। पाकिस्तान से विदेश नीति की समीक्षा किए जाने की मांग करते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार गोरक्षा, बूचड़खाना, लवजेहाद व तीन तलाक जैसे संकीर्ण व विभाजनकारी मुद्दों से ध्यान हटाकर कानून व्यवस्था व देश की सीमा सुरक्षित करने की चिंता करें ताकि मनुष्यों की जान जानवरों से सस्ती न हो।
यह भी पढ़ें:रिटायर्ड कर्नल का बेटा: प्रशांत के पास गाडिय़ों का जखीरा, सबका नंबर 0044
पार्टी मुख्यालय में राजस्थान के संगठन की समीक्षा करने के बाद बसपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकारें जिन नीतियों पर चल रही है। उससे गरीब, किसान, पिछड़े और कमजोर तबके के लोगों का भला न हो सकेगा। जनहित व जनकल्याण की घोर अनदेखी करके जातिवाद, कट्टरवाद और भगवाकरण जैसे मुद्दों से जनता का भला न हो सकेगा। भाजपा सरकारें ऐसे मामलों में सौ खून माफ करने की नीति अपनाकर लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश करती है।
यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी ने सैनिकों की शहादत पर मोदी सरकार से जवाब मांगा
भाजपा शासित राज्यों की जन विरोधी नीतियों का बसपा पर्दाफाश करेगी। उन्होंने राजस्थान में संगठन को मजबूत बनाने व सक्रियता बढ़ाने के निर्देेश दिए। मायावती ने भाजपा द्वारा विरोधी दलों के विधायकों एवं नेताओं को साम, दाम, दंड व भेद के जरिए तोडऩे की नीतियों से सर्तक रहने को कहा। उन्होंने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने के निर्देश भी दिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।