Move to Jagran APP

24 तक निरस्त रहेंगी लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें

वाराणसी में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस रूट पर ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन से ट्रेनों का संचालन प्रभावित, चौबीस घंटे की देरी से आई पंजाब मेल।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Mon, 19 Nov 2018 09:32 PM (IST)Updated: Tue, 20 Nov 2018 08:39 AM (IST)
24 तक निरस्त रहेंगी लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें
24 तक निरस्त रहेंगी लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें

लखनऊ, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन वाराणसी सिटी और वाराणसी स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण के चलते नॉन इंटरलॉकिंग करेगा। इसके चलते चार दिनों तक इस रूट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। ट्रेन नंबर 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस छपरा जंक्शन से 20 से 23 नवंबर तक निरस्त रहेगी। जबकि, 15054 लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस 20 से 24 नवंबर तक लखनऊ जंक्शन तक निरस्त रहेगी।

loksabha election banner

ट्रेन नंबर 15008 कृषक एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से 20 से 23 नवंबर तक वाराणसी सिटी की जगह मऊ तक जाएगी। जबकि, 15007 कृषक एक्सप्रेस 20 से 23 नवंबर तक मऊ से ही चलेगी। अहमदाबाद-वाराणसी सिटी पूजा स्पेशल 21 नवंबर को वाराणसी तक चलेगी। जबकि, वाराणसी सिटी-अहमदाबाद स्पेशल 21 को वाराणसी जंक्शन से चलेगी। आनंद विहार से 20 और 21 नवंबर को चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस को तीन घंटे रोका जाएगा।

पंजाब में किसान आंदोलन से ट्रेनें प्रभावित

पंजाब में चल रहे किसानों के आंदोलन का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पडऩे लगा है। पंजाब की ओर से आने वाली अधिकांश ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। यात्री उस समय हैरान हो गए जब रविवार की अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल 24 घंटे बाद सोमवार को आई। इसी तरह कई ट्रेनें पटरियों की मरम्मत के चलते भी प्रभावित हो रही हैं।

ट्रेन नंबर 13006 पंजाब मेल सोमवार को 24 घंटे की देरी से पहुंची। जबकि, सोमवार की पंजाब मेल मंगलवार को 18 घंटे की देरी से आएगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 12588 जम्मूतवी एक्सप्रेस 17 घंटे, 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 14 घंटे, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस पांच घंटे, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस सात घंटे, 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस 12 घंटे, 14674 शहीद एक्सप्रेस पांच घंटे, 12203 अमृतसर सहरसा गरीब रथ पांच घंटे की देरी से आईं।

मरम्मत कार्य के चलते ये ट्रेनें रहीं लेट

पटरियों की मरम्मत के चलते ट्रेन नंबर 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस लखनऊ आने तक 10:30 घंटे, 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 10 घंटे, 13009 दून एक्सप्रेस चार घंटे, 12875 नीलांचल एक्सप्रेस चार घंटे, 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस सात घंटे, 82910 गोरखपुर-बांद्रा सुविधा स्पेशल छह घंटे लेट रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.