Move to Jagran APP

अभिषेक के दोहरे शतक ने यार्कर को दिलाई जीत, मैनचेस्टर क्लब को 201 रन से मिली शिकस्त

बाबू बनारसी दास सी डिवीजन लीग में मैनचेस्टर क्लब को 201 रन से हराया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 27 Mar 2018 11:41 AM (IST)Updated: Tue, 27 Mar 2018 11:41 AM (IST)
अभिषेक के दोहरे शतक ने यार्कर को दिलाई जीत, मैनचेस्टर क्लब को 201 रन से मिली शिकस्त
अभिषेक के दोहरे शतक ने यार्कर को दिलाई जीत, मैनचेस्टर क्लब को 201 रन से मिली शिकस्त

लखनऊ(जागरण संवाददाता)। अभिषेक रोशन (नाबाद 220 रन, 127 गेंदें, 37 चौके और एक छक्का) के दोहरे शतक के दम पर यॉर्कर क्लब ने बाबू बनारसी दास सी डिवीजन लीग में मैनचेस्टर क्लब को 201 रन से रौंद दिया। एनआर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए यॉर्कर क्लब ने निर्धारित 40 ओवरों में पाच विकेट पर 336 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पहले दो विकेट सस्ते में गिरने के बाद अभिषेक ने तीसरे विकेट के लिए असहर खालिद (40) के साथ 141 रन और अतुल सिंह (28) के साथ चौथे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की।

loksabha election banner

अभिषेक ने 189 मिनट पिच पर गुजारे और मैदान के चारों तरफ शॉट खेले। राजीव कुमार ने तीन विकेट हासिल किए। जवाब में मैनचेस्टर क्लब ने जोएब खान (40) और अविरल रावत (34) की संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद 36.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 158 रन बनाए। वहीं, लीग के एक अन्य मुकाबले में अवध अकादमी ने कल्याणपुर स्ट्राइकर्स को 83 रन से हरा दिया। माइक्रोलिट जिमखाना में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 203 रन बनाए। जवाब में कल्याणपुर ने साजिद खान (41) की पारी के बावजूद 22.4 ओवर में 120 रन ही बना सकी।

पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम में खेले गए एक अन्य मुकाबले में नेशनल यंगस्टर क्लब ने अरमान अकादमी को 10 विकेट से रौंद दिया। पहली बल्लेबाजी करते हुए यंगस्टर क्लब की टीम 19.4 ओवर में 46 रन पर सिमट गई। जवाब में नेशनल क्लब ने अमन विश्वकर्मा (नाबाद 42) की मदद से 4.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 48 रन बनाकर मैच जीत लिया।

डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ कोल्ट्स ने द्रोण अकादमी को पाच विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए द्रोण अकादमी ने राहुल दास (41), गौरव सिंह (30), अपूर्व सिंह (26) और आनंद बिष्ट (26) की मदद से 36.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 177 रन बनाए। अदनान मिर्जा ने चार विकेट हासिल किए, जबकि शैलेंद्र सिंह ने तीन विकेट हासिल किए, जबकि सुभाष कुमार ने दो विकेट झटके। जवाह में लखनऊ कोल्ट्स ने अदनान मिर्जा (नाबाद 51 रन, 39 गेंदें, सात चौके और दो छक्के) के अर्धशतक और अर्श पार्थ (33 रन) और सुभाष कुमार (32 रन) की पारी की मदद से 30 ओवर में पाच विकेट पर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.