Mainpuri By Election 2022:शिवपाल सिंह बोले- जिस बाग को सींचा हो खुद नेता जी ने, उसको हम सीचेंगे खून पसीने से
Mainpuri Lok Sabha By Election 2022 आदित्य यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के सभी कार्यकर्ता से बड़ी अपील की। उन्होंने कहा- आज नेताजी हम सबके साथ नहीं हैं। मैनपुरी लोकसभा का चुनाव बहुत भावुक क्षण है। हमारी पार्टी ने उपचुनाव में डिम्पल यादव के समर्थन का निर्णय लिया है।