Move to Jagran APP

Lucknow University: 50 केंद्रों पर होगी स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं, यहां देखिए Exam Centers की लिस्‍ट

लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि यूजी परीक्षा के लिए कालेजों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें। बिना मास्क किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

By Rafiya NazEdited By: Published: Sat, 27 Mar 2021 02:39 PM (IST)Updated: Sat, 27 Mar 2021 02:39 PM (IST)
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित यूजी की परीक्षा में कोविड-19 प्रोटोकाल का करना होगा पालन।

लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विश्वविद्यालय ने आगामी छह अप्रैल से शुरू होने वाली स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए शनिवार को केंद्रों का निर्धारण कर दिया। परीक्षाएं 50 केंद्रों पर होंगी। इनमें ज्यादातर कालेजों को सेल्फ सेंटर बनाया गया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि कालेजों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें। बिना मास्क किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

loksabha election banner

इन कालेजों को बनाया गया परीक्षा केंद्र: लखनऊ विश्वविद्यालय, एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज, अवध गर्ल्स डिग्री कालेज, बीएसएनवी पीजी कालेज, डीएवी पीजी कालेज ऐशबाग, डीडीयू गर्ल्स डिग्री कालेज, जेएनपीजी कालेज, लखनऊ क्रिश्चियन कालेज, विद्यांत हिन्दू डिग्री कालेज, कालीचरण डिग्री कालेज हरदोई रोड, सरदार भगत सिंह कालेज आफ एजुकेशन काकोरी, करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कालेज फैजाबाद रोड, खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कालेज, कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कालेज आलमबाग, मुमताज डिग्री कालेज, शिया डिग्री कालेज सीतापुर रोड, महाराजा बिजलीपासी राजकीय कालेज आशियाना, गौतम बुद्ध डिग्री कालेज गौरी रोड बिजनौर, महिला महाविद्यालय अमिनाबाद, सीबी गुप्ता एग्रीकल्चर डिग्री कालेज बीकेटी, आइटी गर्ल्स डिग्री कालेज, अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कालेज सुरेंद्र नगर, नारी शिक्षा निकेतन गर्ल्स डिग्री कालेज कैसरबाग, नवयुग कन्या डिग्री कालेज राजेंद्र नगर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गर्ल्स डिग्री कालेज, शशि भूषण गर्ल्स डिग्री कालेज, श्रीमहेश प्रसाद डिग्री कालेज मोहनलालगंज, लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय गोसाईगंज, आदर्श सत्येंद्र महाविद्यालय माल, भारतीय विद्या भवन गर्ल्स डिग्री कालेज गोमती नगर, लखनऊ पब्लिक कालेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज गोमती नगर, बोरा इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट साइंस सीतापुर रोड, कैरियर कान्वेंट गर्ल्स डिग्री कालेज विकास नगर, हीरा लाल यादव गर्ल्स डिग्री कालेज सरोजनी नगर, चरक इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन मौरा, लखनऊ डिग्री कालेज हरदोई रोड, रजत पीजी कालेज फैजाबाद रोड, रामा डिग्री कालेज चिनहट, श्रीगुरुनानक गर्ल्स डिग्री कालेज, अर्जुनगंज विद्या मंदिर, अमीरूद्दौला इस्लामिया डिग्री कालेज, एसकेडी एकेडमी रायबरेली रोड, इरम गर्ल्स डिग्री कालेज, ग्यानोदय डिग्री कालेज, टेक्नो इंस्टीट्यूट आफ हायर स्टडीज, बासुदेव डिग्री कालेज, रामाधीन सिंह गर्ल्स डिग्री कालेज, सीडी गर्ल्स डिग्री कालेज, डीएसएन महिला महाविद्यालय बीकेटी, आरएएस गर्ल्स डिग्री कालेज कृष्णा नगर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.