Move to Jagran APP

लखनऊ विश्वविद्यालय की यूजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 50 केंद्रों पर होंगी, जारी हुई सूची

लखनऊ विश्वविद्यालय में सात सितंबर से होंगी बीए बीएससी बीकॉम अंतिम वर्ष की परीक्षाएं -विवि प्रसाशन ने जारी की परीक्षा केन्द्रों की सूची।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Mon, 31 Aug 2020 06:37 PM (IST)Updated: Tue, 01 Sep 2020 06:11 AM (IST)
लखनऊ विश्वविद्यालय की यूजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 50 केंद्रों पर होंगी, जारी हुई सूची
लखनऊ विश्वविद्यालय की यूजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 50 केंद्रों पर होंगी, जारी हुई सूची

लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विश्वविद्यालय में सात सितंबर से शुरू होने जा रहीं वार्षिक परीक्षाओं के लिए केंद्रों की सूची सोमवार को जारी कर दी गई है। स्नातक पाठ्यक्रम के तहत (बीए, बीएससी और बी.कॉम की) परीक्षाएं 50 केन्द्रों पर होंगी। जबकि, बीबीए, बीबीए (एमएस) और बीबीए (आईबी) की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के लिए अलग से 19 केन्द्र बनाए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने केन्द्रों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। 

loksabha election banner

अभी तक की जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार स्वकेंद्र की व्यवस्था भी की गई है। ताकि विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश स्वास्थ्य ने बताया कि समस्त रुस्तम के तहत अंतिम वर्ष की परीक्षाएं व वार्षिक सिस्टम के तहत अंतिम बार की परीक्षाएं बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) प्रणाली पर होंगे। परीक्षाएं सुबह 9 से 11 बजे तक एवं दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक चलेंगी।

नकल रोकने पर रहेगा जोर : इस बार परीक्षा में नकल रोकने के लिए फोटोयुक्त कम्प्यूटराईज्ड उपस्थिति का इस्तेमाल किया जाएगा। सीटिंग प्लान के अनुसार छात्र निर्धारित सीट पर ही बैठेंगे । सीटिंग प्लान कमरे के बाहर व गेट के बाहर भी चस्पा करना होगा। नकल करते पकड़े जाने पर विद्यार्थियों को सचल दल / कक्ष निरीक्षकों द्वारा नोटिस देना तथा हस्ताक्षर लेना सुनिश्चित करें । मदद के लिए करें कॉल : डॉ दुर्गेश ने कहा कि किसी प्रकार की असुविधा होने पर विद्यार्थी परीक्षा नियंत्रक कर्यालयः 0522-2740880, परीक्षा नियंत्रक 7991200506, परीक्षा संचालन कक्ष 0522-2740012, कुलानुशासक कार्यालयः 0522-2740401 और प्रश्न पत्रों के संबंध में 7991200867 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

कोरोना संक्रमण के बीच केंद्रों पर सख्ती से होगा इन बिंदुओं पर पालन - केन्द्र पर पर्याप्त सेनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाए । प्रवेश द्वार पर एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर का इस्तेमाल सुनिश्चित करना होगा। - शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा छात्रों के प्रवेश के समय इन्फ्रारेड थर्मामीटर के माध्यम से उनके तापमान लेने तथा उनके द्वारा फेस - मास्क / फेस कवर का पालन सुनिश्चित करना होगा। 3- परीक्षा केन्द्रों पर शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित करनी होगी। -4. शारीरिक दूरी के मानकों को सुनिश्चित करते हुए विद्यार्थियों को कक्ष में बैठाया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.