Move to Jagran APP

कोरोना संक्रमण में कमी के बाद भी लखनऊ नंबर वन, गाजियाबाद व नोएडा में भी मरीज घटे

सीएमओ ने कहा संक्रमितों की संख्या घटना अच्छी बात लेकिन अभी भी लोगों को लापरवाह नहीं होना चाह‍िए। बल्कि पहले जैसे ही सतर्कता बरतनी है। क्योंकि कोरोना का दूसरा चक्र अभी-अभी दस्तक दे सकता है। इसलिए लोगों को विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Fri, 09 Oct 2020 03:23 PM (IST)Updated: Fri, 09 Oct 2020 03:23 PM (IST)
कोरोना संक्रमण में कमी के बाद भी लखनऊ नंबर वन, गाजियाबाद व नोएडा में भी मरीज घटे
सर्विलांस वा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में शिक्षकों को भी लगाया जाएगा।

लखनऊ, (धर्मेंद्र मिश्रा)। पिछले करीब दो हफ्ते से भले ही राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं, लेकिन अभी भी लखनऊ प्रदेश में नंबर वन बना हुआ है। इसका मतलब साफ है कि स्वास्थ्य विभाग के सामने कोरोना संक्रमण को काबू लाने के लिए अभी भी चुनौतियां कम नहीं हैं। पिछले पांच दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर(नोएडा) और कानपुर में भी कोरोना के मामले काफी कम हुए हैं। गुरुवार को 403 नए मरीजों के साथ राजधानी फिर पहले पायदान पर रही।

loksabha election banner

वहीं प्रयागराज व गाजियाबाद 189 मरीजों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। जबकि गोरखपुर तीसरे, गौतम बुध नगर चौथे व कानपुर पांचवें स्थान पर रहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय भटनागर कहते हैं कि दो हफ्ते से लखनऊ में संक्रमण के मामले कम हुए हैं। यह सभी के लिए राहत की बात है, लेकिन इसका मतलब अभी लोगों को लापरवाह नहीं होना है। बल्कि पहले जैसे ही सतर्कता बरतनी है। क्योंकि कोरोना का दूसरा चक्र अभी-अभी दस्तक दे सकता है। इसलिए लोगों को विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अलीगंज आलमनगर, गोमतीनगर जैसे सर्वाधिक मरीज मिलने वाले क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग विशेष अभियान चला रहा है। अब साइलेंस क्षेत्रों में पता किया जाएगा कि कोरोना के मामले कम किस लिए हैं? सर्विलांस वा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में शिक्षकों को भी लगाया जाएगा।

पिछले पांच दिनों में टॉप-5 शहरों/जनपदों में कोरोना संक्रमण की स्थिति:

08 तारीख को लखनऊ में 403, प्रयाग व ग़ाज़ियाबाद 189(प्रत्येक), गोरखपुर 180, नोएडा 154, कानपुर 151

07 तारीख को लखनऊ में 529, ग़ाज़ियाबाद 257, नोएडा 213, मेरठ 191, प्रयाग 159

06 तारीख को लखनऊ में 428, नोएडा 247, प्रयाग 191, ग़ाज़ियाबाद 185, वाराणसी 160

05 तारीख को लखनऊ में 454,  कानपुर 196, नोएडा 186, ग़ाज़ियाबाद 162, मेरठ 145

04 तारीख को लखनऊ 524, ग़ाज़ियाबाद 212, वाराणसी 208, गोरखपुर 186, प्रयाग 180 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.