Move to Jagran APP

lucknow No Parking Zones: लखनऊ में एक अप्रैल से इन 28 स्थानों पर नहीं खड़ा कर पाएंगे अपने वाहन, नियम तोड़ा तो भरना होगा बड़ा जुर्माना

lucknow city no parking zones लखनऊ में एक अप्रैल से शहर के 28 स्थल नो-पार्किंग जोन होंगे। अगर इन मार्गों पर आपकी गाड़ी सड़क किनारे बनी सफेद पट्टी के बाहर खड़ी मिली तो ट्रैफिक पुलिस उसे क्रेन से टो-करा लेगी। इसके बाद जुर्माना भरने पर ही गाड़ी छोड़ी जाएगी। ऐसा करने से शहर को जाम से मुक्‍ति मिल सकती है।

By Saurabh Shukla Edited By: Vivek Shukla Published: Thu, 28 Mar 2024 09:37 AM (IST)Updated: Thu, 28 Mar 2024 09:37 AM (IST)
lucknow No Parking Zones: लखनऊ में एक अप्रैल से इन 28 स्थानों पर नहीं खड़ा कर पाएंगे अपने वाहन, नियम तोड़ा तो भरना होगा बड़ा जुर्माना
lucknow No Parking Zones 17 नो पार्किंग स्थल से ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ।  lucknow No Parking Zones एक अप्रैल से शहर के 28 स्थल नो-पार्किंग जोन होंगे। अगर इन मार्गों पर आपकी गाड़ी सड़क किनारे बनी सफेद पट्टी के बाहर खड़ी मिली तो ट्रैफिक पुलिस उसे क्रेन से टो-करा लेगी। इसके बाद जुर्माना भरने पर ही गाड़ी छोड़ी जाएगी। दावा है कि पूर्व में घोषित 17 नो पार्किंग स्थल से ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। इस लिए 11 स्थल और नो पार्किंग जोन बनाए गए हैं।

loksabha election banner

नो पार्किंग जोन...

हजरतगंज : परिवर्तन चौराहा से मेफेयर तक सडक़ के दोनों ओर

हजरतगंज : सिकन्दरबाग चौराहे से अटल चौक चौराहे तक सडक़ के दोनों ओर

गौतमपल्ली : पूरे लोहिया पथ- हजरतगंज व गौतमपल्ली क्षेत्र

हजरतगंज : योजना भवन के सामने से एनेक्सी तिराहे तक

हजरतगंज : स्टेट बैंक आफ इंडिया तिराहे से मोतीमहल तिराहा, चिरैयाझील तिराहे से सहारागंज तिराहे तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर

हजरतगंज : पार्क रोड तिराहे से हजरतगंज चौराहे तक मुख्य मार्ग के दोनों तरफ

विभूतिखंड : हाईकोर्ट गेट नंबर-एक व इंदिरागांधी प्रतिष्ठान के गेट नंबर-एक सामने की रोड तक

विभूतिखंड : हाईकोर्ट तिराहे से कमता तिराहा तक सर्विस रोड व मुख्य मार्ग पर

विभूतिखंड : कमता चौराहे के चारों तरफ 100 मीटर तक

विभूतिखंड : विजयीपुर चौराहे से इंदिरागांधी प्रतिष्ठान चौराहा होते हुए पिकप पुल ढाल तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर

गोमतीनगर : पर्यटन भवन से सीएसआई टावर तक मुख्य मार्ग के दोनों तरफ

गोमतीनगर : सीएमएस विशालखंड गोमतीनगर स्कूल के गेट नंबर-एक, दो एवं ती के मुख्य मार्ग के सामने दोनों ओर

इसे भी पढ़ें- इन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाएंगे BSP प्रत्याशी, यहां वोटबैंक में लगेगी सेंध

गोमतीनगर : सीएमएस वरदानखण्ड, गोमतीनगर के सामने मुख्य मार्ग के दोनों तरफ

गोमतीनगर : जयपुरिया स्कूल, हुसडिया चौराहे से आइजी रेंज कार्यालय के दोनों ओर

सुशांतगोल्फ सिटी : प्लासियों चौराहा के चारों ओर 50 मीटर तक

सुशांतगोल्फ सिटी : अहिमामऊ चौराहे के चारो तरफ 100 मीटर तक

कैंट : छप्पन भोग चौराहे से सदर पुलिस चौकी तिराहे पुल के नीचे से एसबीआई बैंक सदर रोड के दोनों साइड

रायबरेली रोड : तेलीबाग चौराहे से उतरेठिया तिराहे तक सडक़ के दोनों तरफ

कैसरबाग : अशोक लाट चौराहा पर 50 मीटर सभी तरफ

कैसरबाग व हजरतगंज : अशोक लाट चौराहे से बापू भवन चौराहा तक (लालबाग वाला मार्ग)

महानगर : निशातगंज चौराहे से 50 मीटर चारों तरफ

इसे भी पढ़ें- यूपी में फिर बदलेगा मौसम, पश्चिमी और पूर्वी जिलों में बारिश के आसार

महानगर : रहीमनगर डंडहिया चौराहे से 50 मीटर चारों तरफ

महानगर : रहीमनगर डंडहिया चौराहे से खुर्ररमनगर चौराहे तक सडक़ के दोनों तरफ

महानगर : वायरलेस चौराहे से 50 मीटर चारों तरफ

जानकीपुरम : इंजीनियरिंग चौराहे के चारों तरफ 50 मीटर तक

चौक : मेडिकल कालेज चौराहे से शाहमीना तिराहा तक

चौक : चौराहे पर चारों तरफ 50 मीटर तक

ठाकुरगंज : बालागंज चौराहे पर 50 मीटर चारों तरफ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.