लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर उतरवाने और आवाज कम कराने में बरेली जोन अव्वल रहा है, वहीं कानपुर जोन सबसे पीछे। इधर करीब एक सप्ताह से चल रहे प्रदेशव्यापी अभियान की रिपोर्ट डीजीपी मुख्यालय ने शासन को सौंप दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कुल 1,14,237 लाउडस्पीकरों को उतरवाया और उनकी आवाज कम की गई है।

गृह विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अभियान चला। विभिन्न धर्म स्थलों से 53942 लाउडस्पीकर उतारे गए और 60295 लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि कार्रवाई के मामले में बरेली जोन अव्वल रहा। यहां सबसे अधिक 16682 लाउडस्पीकर हटाए गए और 17204 की आवाज कम कराई गई। वहीं, सबसे कम कार्रवाई कानपुर जोन में हुई कुल 1681 लाउडस्पीकर हटाए गए और 2650 की आवाज कम कराई गई है।

लखनऊ में हटाए गए 718 लाउडस्पीकर : लखनऊ कमिश्नरेट में सबसे अधिक 718 लाउडस्पीकर हटवाए गए और 2120 की आवाज कम कराई गई। वाराणसी में 230 लाउडस्पीकर उतरवाए गए और 313 की आवाज कम कराई गई।

इस तरह चला अभियान

Edited By: Umesh Tiwari