Lok Sabha Election 2024: अंतिम चरण के 167 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज, 13 सीटों के लिए 150 प्रत्याशियों के नामांकन वैध
Lok Sabha Election 2024 वाराणसी में सबसे ज्यादा 33 नामांकन खारिज किए गए हैं। इसके अलावा महराजगंज में छह गोरखपुर में 19 कुशीनगर में आठ देवरिया में 12 बांसगांव में तीन घोसी व सलेमपुर में पांच-पांच बलिया में नौ गाजीपुर में 14 चंदौली में 17 मीरजापुर में 26 व राबर्ट्सगंज में 10 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किए गए हैं।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए 13 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर 167 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किए गए हैं, जबकि 150 के नामांकन सही पाए गए हैं। वाराणसी में सबसे ज्यादा 33 नामांकन खारिज किए गए हैं।
इसके अलावा महराजगंज में छह, गोरखपुर में 19, कुशीनगर में आठ, देवरिया में 12, बांसगांव में तीन, घोसी व सलेमपुर में पांच-पांच, बलिया में नौ, गाजीपुर में 14, चंदौली में 17, मीरजापुर में 26 व राबर्ट्सगंज में 10 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किए गए हैं। वहीं दुद्दी में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए दो उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किए गए हैं। सातवें चरण में नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई है, जबकि एक जून को मतदान होगा।
167 नामांकन पत्र खारिज
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सातवें चरण के चुनाव को लेकर सात मई को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद 317 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच में 167 नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं। दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, इनमें से दो के नामांकन पत्र खारिज किए हैं।उन्होंने बताया कि महराजगंज सीट के लिए 14 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, इनमें से छह के नामांकन खारिज किए गए हैं। गोरखपुर से 32 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, 19 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज किए गए। कुशीनगर सीट के लिए 18 में से आठ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हुए हैं। वहीं देवरिया के लिए 19 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, इनमें 12 के नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं। इसी प्रकार बांसगांव सीट के लिए 11 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, इनमें तीन के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हुए हैं। घोसी के लिए 34 में से पांच उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं।
बलिया सीट के लिए 22 ने किया नामांकन, 9 खारिज
उन्होंने बताया कि सलेमपुर लोकसभा सीट के लिए 14 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। इनमें पांच के नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं। वहीं बलिया सीट के लिए 22 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, इनमें नौ प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हुए हैं। गाजीपुर सीट के लिए 25 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, 14 के नामांकन पत्र खारिज हुए हैं। चंदौली सीट के लिए 27 में से 17 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं। वाराणसी लोस सीट के लिए 41 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था।इनमें आठ उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए हैं, शेष 33 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं। मीरजापुर सीट के लिए 36 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, 26 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं। राबर्ट्सगंज सीट के लिए 24 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिसमें 10 के नामांकन पत्र खारिज हुए हैं।
यह भी पढ़ें: 'भाजपा चार चरणों में चारों खाने चित्त हो गई है', अखिलेश बोले- जनता इन्हें 140 सीटों के नीचे पहुंचा देगी
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: पांचवें चरण के रण में रायबरेली-अमेठी सहित ये चर्चित सीटें है शामिल, प्रत्याशियों के प्रतिष्ठा की लड़ाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।