Move to Jagran APP

Locust Attack in Lucknow: यूपी बॉर्डर पर होती रही निगरानी, लखनऊ में टिड्डी दल ने बोला हमला

विशेषज्ञों ने दावा किया लखनऊ में हमला बोलने वाला टिड्डी दल स्थानीय है सभी टिड्डियों को नष्ट करने का हुआ दावा।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sun, 31 May 2020 09:00 PM (IST)Updated: Sun, 31 May 2020 09:00 PM (IST)
Locust Attack in Lucknow: यूपी बॉर्डर पर होती रही निगरानी, लखनऊ में टिड्डी दल ने बोला हमला

लखनऊ, जेएनएन। पाकिस्तान के रास्ते सूबे में दस्तक देने वाले टिड्डी दल को रोकने के लिए एमपी बॉर्डर पर ड्रोन से निगरानी के बीच शनिवार को काे राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र के टिकरनखेड़ा में टिडि्डयों ने हमला बोलकर सर्तकता की पोल खोल दी। करीब 300 संख्या में रहे दल को किसानों की सूचना पर आए कृषि रक्षा विभाग के अधिकारियों ने काबू पा लिया।

loksabha election banner

स्थानीय निवासियों ने मदार के पौधे पर झुंड देखा तो अफरातफरी मच गई। कृषि रक्षा विभाग के कर्मचारियों ने टिडि्डयों को नष्ट कर दिया। जिला कृषि रक्षा अधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि शनिवार को सूबे के मध्य प्रदेश बार्डर के शिवपुरी इलाके में ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक का छिड़काव कर निगरानी की जा रही है। राजधानी में आया आया दल पाकिस्तान की ओर से आने वाला नहीं है। स्थानीय स्तर पर आए दल को नष्ट कर दिया गया है एहतिआत के चलते सभी को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। राजधानी समेत प्रदेश मेें अलर्ट मोड में सभी को रखा गया है।आसमान में झुंड दिखे तो जिला कृषि अधिकारी के फोन नं.7607000265 व कृषि रक्षा अधिकारी के फोन नं.9445116359 पर सूचित करने केलिए कहा गया है। राजधानी की आम बेल्ट माल, मलिहाबाद, काकोरी और सरोजनी नगर में विशेष निगरानी के साथ ही सभी ब्लॉकों में एडवाइजरी कमेटी बना दी गई है।

 राजधानी में सतर्कता पर एक नजर

  • अग्निशमन की गाड़ियां- आठ
  • टैक्टर माउंटेड स्प्रेयर्स-100
  • नगर निगम के ट्रैक्टर-10
  • विभागीय पावर स्प्रेयर्स-500
  • फुट स्प्रेयर्स- 320
  • ढोल,नगाड़ा व डीजे-500

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.