Move to Jagran APP

निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का आज थम जाएगा शोर

अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग कराने की तैयारियों की भी समीक्षा की जाएगी।

By Amal ChowdhuryEdited By: Published: Fri, 24 Nov 2017 11:12 AM (IST)Updated: Fri, 24 Nov 2017 11:12 AM (IST)
निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का आज थम जाएगा शोर
निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का आज थम जाएगा शोर

लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। इस चरण में 25 जिलों की 189 नगर निकायों में मतदान होना है। इसमें 1.29 करोड़ मतदाता 24622 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इन जिलों के प्रेक्षक, डीएम व कप्तान के साथ तैयारियों का जायजा लेगा।

loksabha election banner

दूसरे चरण में छह नगर निगम गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, इलाहाबाद, लखनऊ व वाराणसी में रविवार 26 नवंबर को मतदान होगा। इसमें 51 नगर पालिका परिषद व 132 नगर पंचायतें शामिल हैं। इस चरण में कुल 3790 सीटों के लिए मतदान होगा। मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो गई गई हैं। दूसरा चरण इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें राजधानी लखनऊ के अलावा प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान होगा।

वहीं, राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, डीजीपी सुलखान सिंह, एडीजी कानून व्यवस्था आनन्द कुमार के साथ चुनाव वाले 25 जिलों के अफसरों के साथ शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर तैयारियों का जायजा लेंगे। इस दौरान पोलिंग पार्टियों की रवानगी व फोर्स की तैनाती पर विस्तार से चर्चा होगी।

एक लाख से अधिक मतदाता वाले निकायों पर विशेष नजर रखी जाएगी। अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग कराने की तैयारियों की भी समीक्षा की जाएगी।

दूसरे चरण में यहां होंगे चुनाव: मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फरूखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, लखनऊ, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रवस्ती, संत कबीर नगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी व भदोही।

पर्दानशीं महिलाओं के सत्यापन को तैनात हों महिलाकर्मी: भाजपा ने पर्दानशीं महिलाओं के मतदाता पहचान पत्र के सत्यापन की मांग उठाई है। पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयोग से पर्दानशीं महिला मतदाताओं के सत्यापन के लिए बूथ पर महिला सुरक्षाकर्मी या महिला चुनावकर्मी तैनात करने की मांग की है। विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने यह मांग उठाई थी। फर्जी मतदान के अंदेशे में भाजपा ने यह कदम उठाया है। वैसे तो ज्यादातर मुस्लिम महिलाएं ही नकाब पहनती हैं लेकिन, भाजपा ने किसी वर्ग का सीधे नाम नहीं लिए बिना राज्य निर्वाचन आयोग को संबोधित पत्र में पर्दानशीं महिलाओं के मतदाता पहचान पत्र के सत्यापन की मांग की है।

यह भी पढ़ें: मेरठ में ईवीएम गड़बड़ी को लेकर आयोग की सख्ती, मांगी रिपोर्ट

अधिकारियों के समक्ष उठाया मुद्दा: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी जेपीएस राठौर, आयोग संपर्क प्रमुख अखिलेश कुमार अवस्थी एवं अशोक द्विवेदी ने राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी/सहायक निर्वाचन आयुक्त जेपी सिंह से मिलकर निकाय चुनाव के दूसरे तथा तीसरे चरण में पर्दानशीं महिला मतदाताओं के संदेह की स्थिति में सुरक्षाकर्मियों द्वारा सत्यापन की व्यवस्था की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन आयोग के समक्ष बीएलओ द्वारा मतदान पर्चियों का वितरण सही ढंग से न होने का भी मुद्दा उठाया।

यह भी पढ़ें: Vasco De Gama Patna Express: रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश, सीएम योगी ने जताया दुख


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.