Move to Jagran APP

बच्चों में नैतिकता व आदर्श का भाव पैदा करें: केशव प्रसाद मौर्य

अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य।

By JagranEdited By: Published: Wed, 11 Apr 2018 11:15 AM (IST)Updated: Wed, 11 Apr 2018 11:15 AM (IST)
बच्चों में नैतिकता व आदर्श का भाव पैदा करें: केशव प्रसाद मौर्य
बच्चों में नैतिकता व आदर्श का भाव पैदा करें: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ[जागरण संवाददाता]। हमें अपने बच्चों में नैतिकता व आदर्श की भावना पैदा करनी चाहिए। इससे उनके अच्छे चरित्र का निर्माण होता है, जो देश के उज्जवल भविष्य में सहायक साबित होगा। यह बातें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहीं। वह सिटी माटेसरी स्कूल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। सीएमएस कानपुर रोड स्थित ऑडिटोरियम में चल रहे फिल्मोत्सव के छठे दिन का शुभारंभ श्रम एवं रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया।

loksabha election banner

श्रम मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव बच्चों के चरित्र निर्माण की अनूठी पहल है, क्योंकि इसमें मनोरंजन के साथ ही शिक्षा का समावेश भी है। ऐसे प्रयासों से ही पारिवारिक व सामाजिक वातावरण चरित्रमय बनता है। भौतिकता के इस दौर में बच्चे पढ़-लिखकर भी नैतिकता व आध्यात्मिकता के उत्कृष्ट विचारों से दूर रह जाते हैं, ऐसे में सीएमएस शिक्षाप्रद एवं प्रेरणादायी बाल फिल्मों के माध्यम से भावी पीढ़ी को समाज का आदर्श नागरिक बनाने की अलख जगा रहा है। फिल्मोत्सव में गायक अभिजीत घोषाल एवं बाल कलाकार सिद्धार्थ निगम व अवनीत कौर ने अपनी शानदार प्रस्तुति से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षकों व अभिभावकों में भी दिखाई दिया उत्साह

महोत्सव में शिक्षात्मक बाल फिल्में देखने का भारी उत्साह छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों में दिखाई दिया। महोत्सव में करीब विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्रएं व उनके अभिभावक बड़ी संख्या में शामिल होने पहुंचे। उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों से दिन भर खचाखच भरा रहा। इस दौरान 94 देशों की बेहतरीन शिक्षात्मक बाल फिल्में निश्शुल्क दिखाई गईं। बाल फिल्म महोत्सव में 25 विद्यालयों के 11,000 से अधिक बच्चों ने ज्योति, द लिटिल चर्च माउस, लव द नेबर, लिटिल मैन, विजन ऑफ होम, रवि, द अम्बेसडर ऑफ द कॉसमॉस, वान्ट आइसक्त्रीम, राग गाइज, जिम्मेदारी, द प्राइसलेस आर्ट, द अमेजिंग ट्वाय, लाइफ इज नॉट फेयर, द टाइम ट्रेवलर्स, वाटर इज फ्री, व्हाट गोज अप, फिर एक सुबह, अनमोल रतन, द लायन ब्वाय एंड द आउल गर्ल, आओ दोस्ती करें समेत कई फिल्मों का आनंद उठाया। महोत्सव में सेकेंड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लखनऊ क्त्रिश्चियन कालेज, सेवेंथ डे एडवेटिंस्ट मिशन स्कूल, सेंट मैरी इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, आइटी कॉलेज, शिवाजी पब्लिक स्कूल, भारतीय आदर्श विद्या मंदिर हाईस्कूल, अरुणोदय विद्यालय, न्यू ग्रीन वे पब्लिक स्कूल, श्री सुंदर लाल कमला इंटर कॉलेज, होली मिशन कॉलिजिएट शामिल हुए। इस मौके पर फिल्म फेस्टिवलके चेयरमैन व सीएमएस के संस्थापक डॉ जगदीश गाधी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

लखनऊ फिल्म इंडस्ट्री के लिए जो सहयोग होगा करेंगे'

राजधानी पहुंचे यशराज फिल्म के प्रोडक्शन उपाध्यक्ष आशीष सिंह ने साझा किए अनुभव। लखनऊ में फिल्म इंडस्ट्री बनने वाली है, इसके लिए जो भी सहयोग मागा जाएगा, वह दिया जाएगा। इससे फिल्म प्रोडक्शन का काम शहर में बढ़ जाएगा। साथ ही शहर के लोगों को काम भी मिलेगा। यह फिल्म इंडस्ट्री के विस्तार के लिए काफी बेहतर साबित होगा। आने वाले दिनों में यशराज फिल्म की शूटिंग लखनऊ में होगी।

विदेश में शूटिंग करने में मिलती है रिबेट

आशीष बताते हैं कि जैसे यहा पर फिल्मों की शूटिंग पर सब्सिडी मिलती है, वैसे ही कई देश हैं जहा फिल्म शूटिंग को प्रमोट करने लिए रिबेट देते है। आस्टिया, अबुधाबी सबसे ज्यादा रिबेट देते हैं। इससे विदेश में शूटिंग करने पर फिल्मकारों को कुछ राहत हो जाती है। फिल्मों का ट्रेंड बदल रहा है

आशीष बताते हैं कि पहले एक सेट पर पूरी फिल्म बन जाती थी। अब काफी बदलाव आ गया है। दर्शक स्मार्ट हो गए हैं। इस लिए फिल्मकार रियल लाकेशन पर फिल्म शूट करते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.