Move to Jagran APP

यूपी के विकास की शुरुआत है इन्वेस्टर्स समिट : सुरेश राणा

मुख्य वजह केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार है। प्रदेश सरकार ने 11 महीने में जो माहौल बनाया उसी का असर इस इन्वेस्टर्स समिट में देखने को मिल रहा है।

By Ashish MishraEdited By: Published: Wed, 21 Feb 2018 09:46 AM (IST)Updated: Wed, 21 Feb 2018 09:46 AM (IST)
यूपी के विकास की शुरुआत है इन्वेस्टर्स समिट : सुरेश राणा
यूपी के विकास की शुरुआत है इन्वेस्टर्स समिट : सुरेश राणा

लखनऊ [शोभित श्रीवास्तव]। औद्योगिक विकास राज्यमंत्री सुरेश राणा ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट से सभी को बड़ी आस है। यह अंत नहीं बल्कि यूपी के विकास की शुरुआत है। उत्तर प्रदेश निवेश, रोजगार व कौशल विकास का हब बनेगा। इस समिट में जो एमओयू होंगे वह इस साल के अंत तक धरातल में उतर जाएंगे।

loksabha election banner

इन्वेस्टर्स समिट से एक दिन पहले मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तैयारियों को परख रहे मंत्री सुरेश राणा ने 'दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में कहा कि इन्वेस्टर्स समिट यूपी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। देश भर के उद्योगपतियों में यूपी को लेकर एक नया विश्वास पैदा हुआ है। इसकी मुख्य वजह केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार है। प्रदेश सरकार ने 11 महीने में जो माहौल बनाया उसी का असर इस इन्वेस्टर्स समिट में देखने को मिल रहा है।

प्रदेश में जितने भी उद्योगपति अपनी इकाई लगाना चाहते हैं उन्हें सिंगल विंडो के माध्यम से सभी सहूलियतें मुहैया कराई जाएंगी। उद्योग लगाने के लिए एनओसी उन्हें आसानी से मिल जाए इसके प्रयास किए जा रहे हैं। सभी विभागों के अफसर समिट में आने वाले उद्योगपतियों की आवश्यकताओं का पता लगाएंगे। टीम वर्क की तरह काम करके प्रदेश में निवेश लाने की तैयारी है।

डिफेंस कॉरीडोर से होगी बुंदेलखंड की तरक्की

इन्वेस्टर्स समिट के दौरान केंद्र सरकार की ओर से बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरीडोर की स्थापना का एलान किया जाना तय माना जा रहा है। गौरतलब है कि योगी सरकार ने आगरा से महोबा और झांसी होते हुए चित्रकूट तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा की है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के इर्द-गिर्द ही डिफेंस कॉरीडोर को विकसित करने की योजना है। डिफेंस कॉरीडोर में रक्षा उत्पादों और उपकरणों को बनाने वाले कारखाने स्थापित किये जाएंगे। राज्य सरकार का अनुमान है कि डिफेंस कॉरीडोर के जरिये एक लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा।

डिफेंस कॉरीडोर से बुंदेलखंड की तरक्की के रास्ते खुलेंगे। इस कॉरीडोर के लिए काफी समय से मेहनत हो रही है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन व गृहमंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में कई बार मुलाकात कर चुके हैं। यह डिफेंस कॉरीडोर देश का सबसे बड़ा कॉरीडोर होगा। इसमें कई कंपनियां रक्षा के सामान बनाने के लिए निवेश करेंगी।

बुंदेलखंड में सोलर एनर्जी व मध्य उप्र में फूड प्रोसेसिंग के होंगे निवेश

सुरेश राणा ने बताया कि बुंदेलखंड में सोलर एनर्जी व मध्य यूपी में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए निवेशकों ने उत्साह दिखाया है। बुंदेलखंड में निवेशकों के लिए काफी लैंडबैंक हमारे पास है। पश्चिम यूपी में आइटी क्षेत्र की इंडस्ट्री लगाने के लिए प्रस्ताव आए हैं। यह पहला मौका है जब आइटी क्षेत्र की इंडस्ट्री नोएडा छोड़कर दूसरी जगह अपना सेटअप लगाने के लिए तैयार हैं। एक जिला एक उत्पाद को लेकर भी काफी उत्साह है। इस समिट को लेकर उद्योग जगत में भी कौतूहल है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.