Move to Jagran APP

लखनऊ में इंडियन ऑयल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट आज से, 10 टीमें भाग लेंगी

सुपर स्पोट्र्स कप के लिए यह दसवां इंडियन ऑयल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट बुधवार से 28 जनवरी तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा।

By Ashish MishraEdited By: Published: Wed, 24 Jan 2018 11:41 AM (IST)Updated: Wed, 24 Jan 2018 03:53 PM (IST)
लखनऊ में इंडियन ऑयल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट आज से, 10 टीमें  भाग लेंगी
लखनऊ में इंडियन ऑयल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट आज से, 10 टीमें भाग लेंगी

लखनऊ (जेएनएन)। पिछले दस वर्षों की तरह इस बार भी नवाबों का शहर फुटबॉल के रोमांचक मुकाबलों का गवाह बनेगा। यह आयोजन सुपर स्पोट्र्स सोसायटी (एसएसएस) के तत्वावधान में किया जा रहा है। सुपर स्पोट्र्स कप के लिए यह दसवां इंडियन ऑयल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट बुधवार से 28 जनवरी तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा। विजेता टीम को दो लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा, जबकि टूर्नामेंट कुल पुरस्कार राशि चार लाख रुपये है, यह सबसे ज्यादा प्राइज मनी वाला प्रदेश का एकमात्र फुटबॉल टूर्नामेंट है। इसमें देश की प्रतिष्ठित टीमों में से एक कोलकाता की मोहम्मडन स्पोर्टिंग भी हिस्सा ले रही है।

loksabha election banner

इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट के बारे में सुपर स्पोट्र्स सोसायटी के सीईओ धीरेन्द्र सिंह चौहान, अध्यक्ष प्रभजोत सिंह नंदा, उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह एवं सचिव उमेश गुप्ता ने बताया कि इस टूर्नामेंट में अबकी बार कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। प्रतिभागी टीमें अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन से मान्यता प्राप्त नॉकआउट आधार पर होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं।

उद्घाटन 24 जनवरी को केडी सिंह बाबू स्टेडियम मे किया जाएगा। उद्घाटन मैच 24 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बनाम सनराइज एफसी के बीच दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 28 जनवरी को किया जाएगा। टूर्नामेंट की मुख्य प्रायोजक इंडियन ऑयल तथा सह प्रायोजक गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड है।

ये चर्चित खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

सीएजी टीम से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव मारिया, ओएनजीसी से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जतिन सिंह बिष्ट, मोहम्मडन स्पोर्टिंग से फ्रांस के एलेक्जेंडर, घाना के डेविड और प्रोकॉन, यूकेएफसी से राष्ट्रीय खिलाड़ी जोगिंदर रावत व आशीष पांडे अपने जौहर का प्रदर्शन करेंगे।

टूर्नामेंट की टीमें

मोहम्मडन स्पोर्टिंग कोलकाता, एयर इंडिया मुंबई, ओएनजीसी मुंबई, जम्मू-कश्मीर, सीएजी नई दिल्ली, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया मुंबई, आर्टिलरी फुटबॉल टीम हैदराबाद और उत्तराखंड फुटबॉल क्लब (यूकेएफसी) यूपी इलेवन वाराणसी व सनराइज फुटबॉल क्लब लखनऊ। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.