Move to Jagran APP

CM योगी के सलाहकार बने IAS अरविंद कुमार, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दिलाया था 33 लाख करोड़ का निवेश

अरविंद कुमार की तैनाती के लिए यह पद 29 फरवरी 2024 तक के लिए सृजित किया गया है। वह 1988 बैच के यूपी काडर के आइएएस रहे हैं। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक डा. देवेश चतुर्वेदी ने बुधवार को अरविंद कुमार की नियुक्ति से संबंधित आदेश जारी किया।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaThu, 30 Mar 2023 02:58 AM (IST)
CM योगी के सलाहकार बने IAS अरविंद कुमार, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दिलाया था 33 लाख करोड़ का निवेश
CM योगी के सलाहकार बने IAS अरविंद कुमार, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दिलाया था 33 लाख करोड़ का निवेश

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकारों में सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी अरविंद कुमार का नाम भी जुड़ गया है। अरविंद कुमार को मुख्यमंत्री का औद्योगिक सलाहकार बनाया है। उनको इस अहम जिम्मेदारी मिलने की वजह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपीजीआइएस-23) का शानदार आयोजन और 33.52 लाख करोड़ के रिकार्ड निवेश प्रस्तावों को बताया जा रहा है।

अरविंद पिछले माह 28 फरवरी को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आइआइडीसी) और अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास की जिम्मेदारी से सेवानिवृत्त हुए थे। वह 1988 बैच के यूपी काडर के आइएएस रहे हैं। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक डा. देवेश चतुर्वेदी ने बुधवार को अरविंद कुमार की नियुक्ति से संबंधित आदेश जारी किया।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि राज्य के त्वरित अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के लिए मुख्यमंत्री को औद्योगिक क्षेत्र में परामर्श देने के लिए सलाहकार (औद्योगिक सेक्टर), मुख्यमंत्री के पद पर अरविंद कुमार को तैनाती दी गई है। अरविंद कुमार की तैनाती के लिए यह पद 29 फरवरी 2024 तक के लिए सृजित किया गया है।

अरविंद को सौंपी गई इस अहम जिम्मेदारी को यूपीजीआइएस-23 में मिले भारी भरकम निवेश प्रस्तावों से जोड़कर देखा जा रहा है। जितने बड़े पैमाने पर निवेशकों ने एमओयू किए हैं, उन्हें जमीन पर उतारना किसी चुनौती से कम नहीं है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए अरविंद का अनुभव काम आएगा।

आइआइडीसी के रूप में देश-विदेश के निवेशकों से उनका सीधा संवाद रहा है। मुख्यमंत्री के सलाहकारों में जीएन सिंह, अवनीश कुमार अवस्थी, केवी राजू, डीपी सिंह, मृत्युंजय कुमार, और डा. रहीस सिंह का नाम शामिल है।