Move to Jagran APP

UP : तेज बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, सीतापुर में हाईटेंशन लाइन से 11 झुलसे Lucknow News

उत्‍तर प्रदेश में तेज बारिश ने दी गर्मी से हालत। सीतापुर में हाईटेंशन तारों से 11 लोग झुलसे।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sat, 06 Jul 2019 01:25 PM (IST)Updated: Sat, 06 Jul 2019 07:18 PM (IST)
UP : तेज बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, सीतापुर में हाईटेंशन लाइन से 11 झुलसे Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। मध्यप्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके चलते शनिवार को लखनऊ समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई। बादलों की आवाजाही सुबह से ही जारी रही। उधर, सीतापुर में बारिश ने लोगों की मुसीबत भी बढ़ा दी। हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से चपेट में आकर 11 लोग बुरी तरह से झुलस गए। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले तीन-चार दिन भारी बारिश हो सकती है। 

loksabha election banner

 

हालांकि, शुक्रवार को बादलों की आवाजाही लगी रही। लोगों को पूरे दिन काफी उमस का सामना करना पड़ा। लेकिन रात को हुई तेज बारिश ने राजधानी के लोगों को राहत दी। अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री रिकार्ड हुआ, जोकि सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जून के जाते ही मानसून के प्रवेश से प्रदेश भर में गर्मी से राहत की उम्मीद है। 

बारिश के बाद लबालब खेत, हाईटेंशन लाइन से 11 झुलसे 

उधर, शुक्रवार देर रात से शुरू हुई बारिश और तेज हवाओं ने जहां मौसम को खुशनुमा किया। वहीं, मुसीबत भी साथ लेकर आई है। खासकर बिजली की चपेट में आने से कई हादसे हुए हैं। लहरपुर कस्बे के मुहल्ला कटरा में हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया। इस तार की चपेट में आकर मोहल्ले के निवासी आफाक (17), शाहनवाज (10),अरबाज (13) व आमरीन (8) समेत 11 लोग बुरी तरह से झुलस गए। घटना से मुहल्ले में अफरा तफरी मच गई। झुलसे हुए सभी लोगो को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र में स्टे और खंभों में करंट उतरा है। इससे तरीनपुर और आर्य नगर में चार बेसहारा पशुओं की करंट लगने से मौत हो गई। शहर के जेल रोड स्थित ओवर ब्रिज पर पेड़ की एक शाखा गिर गई। जिसके वजह से ओवर ब्रिज पर एक तरफ का आवागमन बाधित हो रहा है।

 

झमाझम बरसात से सुहाना मौसम 

हरदोई में शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह तक झमाझम बरसात हुई। थोड़ा मौसम साफ हुआ ही था कि दोपहर से फिर बूंदाबांदी शुरू हो गई। बरसात से जहां तापमान कम हुआ, वहीं खेतीबाड़ी का काम भी शुरू हो गया।

श्रावस्‍ती में शुक्रवार की रात झमाझम बारिश के बाद शनिवार की सुबह धूप खिली, लेकिन दोपहर होते-होते आसमान पर काली घटाएं घिर गईं। वहीं रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। भिनगा व इकौना नगर में बरसात के चलते जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। यहां सड़कों पर पानी भर गया है और तालाब की तरह दिख रहे हैं। वहीं भिनगा तहसील में जलभराव होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। कई स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में भी पानी भर जाने से क्‍लास नहीं हो पाई । पहली मानसूनी बारिश में भीग कर लोगों ने आनंद लिया। बरसात शुरू होने से उमसभरी गर्मी से राहत मिली है। धान की रोपाई तेज हो गई है।

अयोध्‍या में मानसून की सक्रियता के साथ शनिवार की सुबह बूंदाबांदी के बाद 11 बजे जिले में 20मिलीमीटर बारिश हुई।  बरसात के चलते अयोध्या व फैजाबाद नगरों में जलभराव की समस्या खड़ी हो गई। बरसात शुरू होने से धान की रोपाई तेज भी हो गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.