Move to Jagran APP

निरीक्षण पर पहुंची राज्‍यपाल, पूछा-गाइड लाइन छोड़ो, पहले बताओ बच्चों को क्‍या खिलाया? Lucknow News

बलरामपुर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल। पोषण एवं पुनर्वास वार्ड में पूछा बच्चों का हालचाल।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sat, 31 Aug 2019 06:40 PM (IST)Updated: Sun, 01 Sep 2019 09:29 AM (IST)
निरीक्षण पर पहुंची राज्‍यपाल, पूछा-गाइड लाइन छोड़ो, पहले बताओ बच्चों को क्‍या खिलाया? Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। राज्यपाल शनिवार सुबह बलरामपुर अस्पताल पहुंची। यहां ओपीडी के साथ-साथ वार्डों का भी दौरा किया। इस दौरान भर्ती कुपोषित बच्चों का हाल जाना। उन्होंने बच्चों के खाने के बारे में पूछा, तो स्टाफ डाइट गाइड लाइन लेकर आ गईं। वेट के हिसाब से डाइट अमाउंट समझाने लगीं। उन्होंने तुरंत टोका...इसे छोड़ो, आज क्या खिलाया पहले यह बताओ। यह सुनकर अफसरों के भी चेहरों पर हवाइयां उड़ गईं।

loksabha election banner

राज्यपाल ठीक सुबह 10:33 पर बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी पहुंची। इस दौरान उन्होंने भूतल स्थित पर्चा ओपीडी कक्षों का भ्रमण किया। मरीजों से सुविधाओं के बारे में पूछा। इसके बाद वह पोषण एवं पुनर्वास वार्ड पहुंची। यहां कुल नौ कुपोषित बच्चे भर्ती मिले। एक-एक से मिलीं। उनकी मां से भोजन व्यवस्था के बारे में जाना।

पूछा, बच्चों का कितना बढ़ा वजन 

राज्यपाल ने भर्ती बच्चों का डाइट चार्ट चेक किया। इस दौरान बेगमगंज निवासी बच्ची परी का भर्ती का समय पूछा। स्टाफ ने पांच दिन से भर्ती बताया। इसके बाद राज्यपाल ने भर्ती के वक्त और वर्तमान में कितना वजन बढ़ा इसका ब्योरा पूछा। स्टाफ नर्स ने फाइल देखकर बच्ची का वजन 200 ग्राम बढ़ा बताया। वहीं एक बच्चे के पैर की स्किन में दिक्कत थी, उसकी तुरंत ड्रेसिंग का आदेश दिया। बच्चों को फल बांटे। इस दौरान बच्चों की मां रुखसाना, अनीता आदि राज्यपाल को पहचान नहीं सकीं। वह स्टाफ से पूछ रहीं थीं कि कौन मैडम थीं।  

दवाएं फ्री मिलीं, पैसा तो नहीं पड़ा

राज्यपाल ने ईएनटी, जनरल सर्जरी व आयुष्मान वार्ड का दौरा किया। आयुष्मान की मरीज बस्ती निवासी सरोज तिवारी, मधु देवी, लक्ष्मी देवी का ऑपरेशन हुआ था। उनसे दवा व फ्री इलाज की जानकारी ली। इसके बाद डेंटल यूनिट गई। यहां एक बच्चे के दांत के चल रहे इलाज का प्रोसीजर देखा। 

एक में 40 मिनट निरीक्षण, दो अस्पताल रहे अलर्ट

राज्यपाल के निरीक्षण को लेकर बलरामपुर के अलावा डफरिन अस्पताल भी अलर्ट रहा। मगर, उन्होंने निरीक्षण बलरामपुर का ही किया। वह यहां करीब 40 मिनट रहीं। इस दौरान वार्ड ब्वॉय से लेकर डॉक्टर तक ड्रेस कोड में दिखे। डीएम कौशल राज शर्मा, सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राजीव लोचन समेत आदि मौजूद रहे। 

इसी बीच राज्यपाल का काफिला कोतवाली परिसर में दाखिल हुआ। एडीजी, आइजी और एसएसपी ने उनका स्वागत किया, इसके बाद राज्यपाल गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद एएसपी पूर्वी के कक्ष में दाखिल हुईं। वहां राम सहाय सिंह बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं राज्यपाल का इंतजार कर रही थीं। राज्यपाल ने करीब 30 मिनट तक बच्चों से बातचीत की और उनसे ट्रैफिक, साइबर क्राइम, 1090, यूपी 100 और पुलिस की कार्यशैली के बारे में सवाल पूछे। यही नहीं, उन्होंने बच्चों को पुलिस से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी दी और बोलीं, 'बच्चों, राजभवन आइए, आपको अयोध्या भी घुमाएंगेÓ। बच्चों ने राज्यपाल के साथ फोटो भी खिंचवाई और उनके हाथों गिफ्ट पाकर खुशी से झूम उठे। बच्चों से मुलाकात के बाद लेडी गवर्नर ने महिला थाने का निरीक्षण किया और परिसर में पौधरोपण कर वापस चली गईं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.