Move to Jagran APP

Ganga Yatra : CM योगी आदित्यनाथ ने रवाना की गंगा यात्रा, बोले- मां गंगा तो हमारी आस्था और अर्थव्यवस्था दोनों

Ganga Yatra in UP मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा यात्रा रथों को रवाना किया। उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हमारी सरकार का लक्ष्य गंगा नदी को साफ और निर्मल बनाने का है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Thu, 23 Jan 2020 10:42 AM (IST)Updated: Thu, 23 Jan 2020 12:52 PM (IST)
Ganga Yatra : CM योगी आदित्यनाथ ने रवाना की गंगा यात्रा, बोले- मां गंगा तो हमारी आस्था और अर्थव्यवस्था दोनों

लखनऊ, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से गुरुवार को गंगा यात्रा की औपचारिक शुरूआत कर दी है। गंगा यात्रा बिजनौर से 27 जनवरी से बिजनौर से शुरु होकर 31 जनवरी तक चलेगी। लखनऊ में अपने सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा यात्रा रथों को रवाना किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा यात्रा के लिए दो गंगा रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास से दो गंगा रथ को रवाना किया। 27 जनवरी को एक रथ बिजनौर से और दूसरा रथ बलिया से रवाना होगा। इसके बाद 31 जनवरी को दोनों रथ कानपुर पहुंचेंगे।  बिजनौर और बलिया से आरंभ होने वाली दोनों ही यात्राओं का समागम कानपुर में 31 जनवरी को होगा। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मां गंगा तो हमारी आस्था और अर्थव्यवस्था दोनों हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आज यहां गंगा यात्रा के रथों को उनके गंतव्यों तक भेजने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मां गंगा के किनारे की 1038 ग्राम पंचायतों और 21 नगर निकायों में खेती या बागवानी के कार्य विशुद्ध रूप से ऑर्गेनिक ढंग से कराने का निश्चय किया गया है। गौ आधारित खेती के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कानपुर में किया गया है। कानपुर में 14 करोड़ लीटर सीवर सीसामऊ नाले में प्रतिदिन गिरता था। आज मुझे बहुत प्रसन्नता है कि नमामि गंगे परियोजना में प्रदेश सरकार ने जो कार्य किया उसका परिणाम है कि आज एक बूंद सीवर भी गंगा मइया में नहीं गिर रहा है। नमामि गंगे मिशन के तहत फिल्म बनाई गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा नदी पर बनी फिल्म देखी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत का हर नागरिक गाय और गंगा को अपनी परंपरा का हिस्सा मानता रहा है। इस बात को 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्टता के साथ कहा था। जब वह वाराणसी में चुनाव लडऩे आये थे। तब मोदी जी ने कहा था मुझे तो माँ गंगा ने बुलाया है। हम सब आभारी है प्रधानमंत्री जी के जिनके प्रयास से मां गंगा निर्मल हुई है। प्रयागराज में कुम्भ में 25 करोड़ श्रद्धालुओ ने गंगा के स्वच्छता निर्मलता की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री मोदी व नमामि गंगे की सफलता के कारण गंगा को निर्मल बनाया गया। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें गंगा यात्रा के दौरान कुछ विदेशी राष्ट्राध्यक्ष को कार्यक्रम में बुलाना चाहिए। एक विदेशी अतिथि आये थे तो उन्होंने गंगा की स्थित देखकर तीखी टिप्पणी की थी। इसके बाद तो माहौल बदल गया। मॉरिशस के प्रधानमंत्री के साथ 400 अप्रवासी भारतीयों ने कुम्भ में स्नान किया। इसके बाद इनमें से कुछ ने वापस जाकर मुझे थैक्स भी बोला। जब वापस गए तो फिर से वह मॉरीशस के प्रधानमंत्री बने, ऐसी है माँ गंगा की महिमा। पहले लोग कहते थे कि गंगा नदी बहुत प्रदूषित है, लेकिन विगत वर्ष से ऐसी कोई शिकायत नही मिली।

उन्होंने कहा कि देश के पांच राज्यों की कुल 2525 किलोमीटर की यात्रा में गंगा नदी 1140 किलोमीटर की सर्वाधिक दूरी उत्तर प्रदेश में तय करती हैं। इसी कारण गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सर्वाधिक है। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार की गंगा यात्रा प्रदेश में दो स्थानों से आरंभ हो रही है। पहली जहां से गंगा मइया उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती हैं अर्थात बिजनौर से और दूसरी बलिया, जहां से गंगा मइया बिहार में प्रवेश करती हैं। उन्होंने कहा कि गंगा हमारी आस्था ही नहीं अर्थव्यवस्था भी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हमारी सरकार का लक्ष्य गंगा नदी को साफ और निर्मल बनाने का है। हमारे देश में आस्था का प्रतीक तो गंगा नदी ही है। इनको तो जीवनदायिनी माना जाता है। गंगा यात्रा 27 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उनके सरकारी आवास पर मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह भी मौजूद थे।  

माना जा रहा है कि गंगा यात्रा के बहाने ही योगी सरकार हिंदुत्व एजेंडे को और धार देना चाहती है। गंगा यात्रा राज्य के 27 जिलों से होकर गुजरेगी। हर जगह पर इन इलाकों के सांसदों और विधायकों को भी साथ रहने को कहा गया है। इसके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ जगह जगह रैलियां करेंगे। सरकार का प्रयास है कि गंगा नदी के किनारे जगह-जगह आरती शुरू हो। इस यात्रा के दौरान कुछ खास जगहों पर खुद योगी आदित्यनाथ ही आरती की शुरूआत करेंगे।

सीएम बनने के बाद तो योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में सरयू नदी की भी आरती शुरू करवाई। राज्य सरकार की योजना है गंगा नदी किनारे कुछ जगहों पर घाट बनवाए जाएं। फिर वहां हर दिन शाम में आरती हो। सरकार ने 30 जनवरी के वसंत पंचमी के दिन गंगा किनारे गांवों में भगवा फहराने का फैसला किया है। इसके लिए 1640 गांवों की पहचान कर ली गई है। योगी आदित्यनाथ सरकार हर उस गांव में गंगा चबूतरा बनवायेगी, जहां से होकर गंगा नदी गुजरती है। नदी किनारे फलदार पौधे लगाये जाएंगे। इन्हीं गांवों में गंगा खेल मैदान बनाने की योजना है। गंगा यात्रा 26 लोकसभा और 87 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.