Move to Jagran APP

यू-ट्यूब पर व‍िवाद‍ित गाना अपलोड, गायक समेत चार ह‍िरासत में Lucknow News

यू-ट्यूब पर व‍िवाद‍ित गाना गाने के जुर्म में लखनऊ पुल‍िस ने चार लोगों को ह‍िरासत में ल‍िया है।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Fri, 26 Jul 2019 02:12 PM (IST)Updated: Fri, 26 Jul 2019 02:12 PM (IST)
यू-ट्यूब पर व‍िवाद‍ित गाना अपलोड, गायक समेत चार ह‍िरासत में Lucknow News
यू-ट्यूब पर व‍िवाद‍ित गाना अपलोड, गायक समेत चार ह‍िरासत में Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। विवादास्‍पद गाना यूट्यूब और ट्विटर पर अपलोड करने के मामले में साइबर क्राइम ब्रांच नेचार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें यूट्यूब पर म्यूजिक चैनल चलाने वाले संचालक/प्रोड्यूसर, गायक व दो लेखक शामिल हैं। थाने में गायक और प्रोड्यूसर के पक्ष में जुटे लोगों में हाथापाई की नौबत आ गई। 

loksabha election banner

त्रिवेणी नगर निवासी राजेश वर्मा जनता म्यूजिकल एंड पिक्चर्स के नाम पर यूट्यूब पर अपने गाने का चैनल चलाते हैं। उन्होंने पाकिस्तान और एक जाति विशेष से जुड़े कई आपत्तिजनक गाने के वीडियो यूट्यूब व ट्विटर के माध्यम से वायरल कर दिए, जिनकी शिकायत शहर में ही नहीं आसपास के जिलों में भी आनी शुरू हो गई। इन वीडियो को संज्ञान लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने साइबर क्राइम की टीम को लगाया। टीम ने साइबर फॉरेंसिक की मदद से गाना अपलोड करने वाले राजेश वर्मा को खोज निकाला। 

गुरुवार रात उनसे पूछताछ के बाद पता चला कि यह गाने गोंडा के बक्शीपुरवा निवासी संतोष यादव और पुरैनी निवासी मुकेश ने लिखे हैं। जिन्हें बंदरहा मकनपुर के निवासी वरुण उपाध्याय उर्फ बहार ने गाया है। इस पर टीम ने रात में दबिश देकर तीनों को भी हिरासत में ले लिया। दूसरी तरफ, चारों की गिरफ्तारी को लेकर दोपहर तक पुलिस उच्चाधिकारियों से बातचीत के बाद ही कोई कदम उठाने की बात कहती रही। हालांकि, दोपहर बाद चारों की गिरफ्तारी होने की पुष्टि कर दी। 

वहीं, हजरतगंज कोतवाली में प्रोड्यूसर राजेश वर्मा और गायक वरुण पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। पुलिस के मुताबिक, गायक वरुण पक्ष से रिटायर्ड जज के बेटे राहत कुद्दूसी और कुछ अधिवक्ता पहुंचे थे। प्रोड्यूसर पक्ष से कुलदीप सिंह, पवन वर्मा समेत कई अन्य लोग थे। इस बीच प्रोड्यूसर पक्ष ने गायक पर कुछ कमेंट किए और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। तभी प्रोड्यूसर पक्ष से आए राहत कुद्दूसी और उनके अधिवक्ता साथियों ने विरोध कर गाली-गलौच शुरू कर दी। विवाद बढऩे पर मारपीट की नौबत आ गई। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर कर शांत करा दिया।

गाने को ब्‍लॉक करने के बाद मांगी थी माफी
वरुण के प‍िता ने बताया कि लोगों की भावनाएं आहत होने की बात मालूम पड़ने पर उसने कंपनी वालों से बात की, जिसके बाद से विवादित गाने को ब्‍लाक कर दिया गया था। इसके साथ ही लोगों की भावनाओं के आहत होने पर माफी भी मांग ली थी। वरुण के पिता ने बताया कि लखनऊ पुलिस ने रात तीन बजे उसे हिरासत में लिया था। वरुण के साथ उसके साथी गीतकार मुकेश पांडेय और संतोष यादव को भी पुलिस साथ ले गई। 

एसएसपी बोले
वहींं, एसएसपी ने बताया क‍ि पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसमें गायक, लेखक और बनाने वाले है। त्रिवेणीनगर के राजेश वर्मा ने गोंडा के पक्षी विहार के संतोष यादव व मुकेश पांडेय से गीत लिखवाया था, ज‍िसे वरुण उपाध्याय उर्फ बहार ने गााया था। सभी के बयान दर्ज किए गए हैं।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.