Admission Scam In UP: दाखिले में हुई गड़बड़ी की सीबीआइ जांच से बढ़ेंगी पूर्व मंत्री की मुश्किलें

यूपी के आयुष कालेजों में 891 छात्रों को फर्जी ढंग से दाख‍िला कराए जाने के मामले में सीबीआइ जांच से पूर्व आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी की मुश्किलें बढेंगी। बता दें क‍ि नीट-यूजी की मेरिट लिस्ट से छेड़छाड़ कर 1181 छात्रों के बदले गए थे।