UP News: पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा बोले- भाजपा के लिए बहुमत और कांग्रेस के लिए बहू मांगेंगे

पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने लोहिया पार्क में आयोजित छठे लंतरानी हास्य उत्सव में कहा क‍ि वो भाजपा के बहुमत और कांग्रेस के लिए बहू मांगेंगे। बता दें क‍ि प्रदेश में अभी न‍िकाय चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं।