Mafia In UP: फरार माफिया बदन सिंह उर्फ बद्दो पर पांच लाख रुपये इनाम घोषित, पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला था

फरार माफिया बदन सिंह पर गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए पांच लाख इनाम घोष‍ित क‍िया है। बता दें क‍ि 2019 में बद्दो पुल‍िस कस्‍टडी से फरार हो गया था। ज‍िसके बाद वो पुल‍िस के हाथ नहीं आया। हालंक‍ि एसटीएफ उसे पकड़ने की लगातार कोश‍िश कर रही है।