Move to Jagran APP

लखनऊ: अवैध कारपेट गोदाम में भीषण आग-चारों तरफ धुंआ ही धुंआ, मकानों में फंसे लोग

मौलवीगंज के झाखड़बाग स्थित अति व्यस्त इलाके में हुआ हादसा, तीन वाहन जले। आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा, दमकल कर्मियों ने दो घंटे में पाया आग पर काबू।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sat, 20 Oct 2018 03:45 PM (IST)Updated: Sat, 20 Oct 2018 08:20 PM (IST)
लखनऊ: अवैध कारपेट गोदाम में भीषण आग-चारों तरफ धुंआ ही धुंआ, मकानों में फंसे लोग
लखनऊ: अवैध कारपेट गोदाम में भीषण आग-चारों तरफ धुंआ ही धुंआ, मकानों में फंसे लोग

लखनऊ, जेएनएन। मौलवीगंज के झाखड़बाग की तंग गलियों में स्थित कारपेट गोदाम में शनिवार दोपहर करीब एक बजे भीषण आग लग गई। गोदाम में रखे केमिकल और कारपेट शीट के कारण चारों तरफ दमघोंटू धुआं फैल गया, जिससे आस पड़ोस के घरों में रहने वाले लोग घंटों हलकान रहे। अग्निकांड में गोदाम के पास खड़ी एक बाइक और दो स्कूटी जल गई। आक्रोशित लोगों ने पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही और गोदाम मालिक पर मनमानी का आरोप लगाकर हंगामा किया। उधर, दमकल कर्मियों ने आधा दर्जन गाडिय़ों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। 

loksabha election banner

ये है पूरा मामला 
मौलवीगंज निवासी मो. वसीम का मुख्य बाजार में कारपेट हाउस के नाम से व्यवसाय है। चिकमंडी झाखड़बाग में घनी आबादी के बीच उनका गोदाम है। शनिवार दोपहर गोदाम से धुआं निकलते देख आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते-देखते पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया। गोदाम के ठीक पीछे रहने वाले नदीम, इमरान, जिम्मी और असलम के घरों में लोग फंस गए। पूरे मुहल्ले में दमघोंटू धुआं फैल गया। उक्त लोगों के घरों में रहने वाले बच्चे और बुजुर्गों को खांसी शुरू हो गई, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और लोग कमरों की ओर भाग गए। कुछ देर बाद वहां भी वह महफूज नहीं रहे। दम घुटने लगा तो छत की ओर भागे। 

लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। इस बीच इमरान के बुजुर्ग पिता साबिर और मां की हालत बिगड़ गई। उन्हें आस पड़ोस के लोगों की मदद से दूसरे दरवाजे से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। घटना की जानकारी पर वसीम के भाई कलाम, मन्नान और परिवारीजन आ गए। उन्होंने बताया कि वसीम कानपुर गए हैं। दमकल कर्मी गाडिय़ां लेकर पहुंचे तो तंग गलियों के कारण फायर ब्रिगेड मौके तक नहीं पहुंच सकी। आनन-फानन फायर फाइटिंग टीम ने करीब 200 मीटर तक पाइप बिछाया और मौके तक पहुंचे। दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आधा दर्जन गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पा लिया। 

आग की चपेट में आने से नदीम के घर के बाहर खड़ी उसके भाई शारिक की बाइक, तारिक और आसिफ की स्कूटी जल गई। घटना से आक्रोशित नदीम, इमरान, जिम्मी और असलम समेत अन्य लोगों ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने घनी आबादी में चल रहे इस तरह के गोदाम को हटवाने की पुलिस और प्रशासन से अपील की। सीएफओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि गोदाम आबादी के बीच स्थित था और फायर सुरक्षा के संसाधन नहीं थे। गोदाम मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

पेट्रोल से भीगी थी कारपेट शीट, टिन शेड गिरी-दीवार ढही स्थानीय लोगों ने बताया कि कारपेट की शीट में पेट्रोल और केमिकल लगाया जाता है। गोदाम में रखी शीट पेट्रोल से भीगी थी। इस कारण आग और फैलती गई और पूरे इलाके में दम घोंटू धुआं फैल गया। आग की तपिश  से गोदाम की टिन शेड और दीवार ढह गई। धुआं ऐसा था कि पांच किमी दूर तक दिखाई दे रहा था। 

तो तबाह हो जाता पूरा मौलवीगंज...
झाखड़बाग स्थित गोदाम की आग पर अगर समय से काबू न पाया जाता तो पूरा मौलवीगंज तबाह हो सकता था। क्योंकि गोदाम के आसपास करीब दर्जनभर से अधिक जूते के  सोल, कारपेट और गद्दे के कारखाने व गोदाम हैं। इन सभी में ज्वलनशील केमिकल और पेट्रोल का भंडारण रहता है। इतना ही नहीं मुख्य मार्ग पर स्थित दुकानों में भी भारी मात्रा में गद्दे, जूते और अन्य माल डंप है। दुकानों में फायर फाइटिंग का कोई बंदोबस्त नहीं हैं और न ही गोदामों की फायर विभाग से एनओसी है। वहीं, विभाग के जिम्मेदार अफसर मोटी कमाई के कारण ऐसे व्यवसाइयों पर कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं।

आग के कारणों की पुष्टि नहीं
गोदाम में आग लगने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो सकी हैं। गोदाम मालिक के भाई का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के घर की छत पर कुछ बच्चे पटाखे छुड़ा रहे थे। इसकी चिंगारी गोदाम में चली गई, जिससे आग लगी। वहीं, आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, जांच की जा रही है।

दीपावली है नजदीक, लग रहा ग्राहकों का मेला
गौरतलब हो कि एक दिन बाद रविवार होने के चलते शनिवार को रोज के मुकाबले भीड़ भी ज्यादा होती है। साथ ही दीपावली भी नजदीक होने के चलते बाजार में ग्राहकी भी एकाएक बढ़ती दिखाई देती है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.