Move to Jagran APP

हरदोई की द‍िल छू लेने वाली फ‍िल्‍मी नहीं, सच्‍ची कहानी-हादसे में कटा मंगेतर का पैर फ‍िर भी नहीं छोड़ा साथ

उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई सराहना कर रहा है। इस मामले में बॉलीवुड फिल्म विवाह की स्टोरी रियल लाइफ में देखने को मिली। युवती ने हादसे में पैर गंवा चुके मंगेतर के साथ शादी कर म‍िसाल पेश की है।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 19 May 2022 04:22 PM (IST)Updated: Fri, 20 May 2022 06:57 AM (IST)
हरदोई की द‍िल छू लेने वाली फ‍िल्‍मी नहीं, सच्‍ची कहानी-हादसे में कटा मंगेतर का पैर फ‍िर भी नहीं छोड़ा साथ
हरदोई में पति आदित्य के साथ घर पर बैठी सरोजनी (मध्य में)। फोटो स्वजन

हरदोई, जागरण संवाददाता। विवाह फिल्म के पूनम और प्रेम की दिल को छू लेने वाली कहानी पर यह सत्य घटना भारी है। पिहानी के हन्न पसिगवां निवासी टेंट कारोबारी आदित्य और लखीमपुर के जमुका की सरोजनी की इस कहानी में अंतर बस इतना है कि यह नायक नहीं, नायिका के विशाल व्यक्तित्व का दर्शन कराती है। रूपहले पर्दे पर प्रेम ने जलने के बाद पूनम का वरण किया, तो यहां सरोजनी ने मंगेतर का पैर कटने के बाद तमाम दबावों को दरकिनार कर उसके संग सात फेरे लेकर मिसाल कायम की है। आइए दिखाते हैं आह से वाह तक एक विवाह जिसकी इन दिनों हरदोई से लेकर लखीमपुर तक चर्चा है।

loksabha election banner

आदित्य की शादी लखीमपुर जिले के पसगवां थाना क्षेत्र के जमुका निवासी रामशंकर की पुत्री सरोजनी के साथ तय हुई और 12 जून 2021 को तिलक भी हो गया था, लेकिन शादी आगे बढ़ती गई। 12 मई, 2022 को शादी होनी थी, लेकिन उसके पहले एक अप्रैल को जहानीखेड़ा जाते समय आदित्य हादसे का शिकार हो गया और उसका एक पैर काटना पड़ेगा। लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती आदित्य को देखने सरोजनी पहुंची तब आदित्य ने उससे कहा कि अब वह उसका सहारा नहीं बन पाएगा, बल्कि उसे (सरोजनी) को ही सहारा देना होगा, इसलिए वह शादी तोड़ दे।

वहीं सरोजनी के घरवालों की भी यही राय थी। इससे इतर सरोजनी ने सोच लिया कि वह शादी करेगी तो आदित्य से ही करेगी। चार अप्रैल को आदित्य का पैर काट दिया गया, लेकिन सरोजनी अपने निर्णय से टस से मस नहीं हुई। अस्पताल में रुककर उसकी सेवा करती रही। आदित्य जब ठीक हो गया तो 27 अप्रैल को उसकी छुट्टी हुई। आदित्य घर चला आया और सरोजनी अपने गांव चली गई।

आदित्य के पिता कलेक्टर बताते हैं कि 12 मई को शादी होनी थी तो उन्होंने सरोजनी के पिता रामशंकर से फोन करके पूछा कि क्या अब भी वह शादी करेंगे। वह कुछ कहते, उससे पहले ही सरोजनी ने ही कह दिया कि अब वह शादी करेगी तो आदित्य से ही करेगी।

12 मई को आदित्य बरात लेकर सरोजनी के घर पहुंचा और सरोजनी ने दिव्यांगता का वरण करते हुए आदित्य के साथ सात फेरे लिए। 13 मई को सरोजनी विदा होकर ससुराल आई। उसकी सास पुष्पा बताती हैं कि बहू सरोजनी बेटे का सहारा है और कभी भी उसे अहसास नहीं होने देती है कि उसका एक पैर नहीं है।

जीवन साथी का बनेगी सहारा : सरोजनी कहती है कि वह अपने जीवन साथी आदित्य की बैसाखी नहीं, बल्कि उसके जीवन का सहारा बनेगी। यह तो जीवन का हिस्सा है। अगर यह हादसा शादी के बाद होता तो मैं क्या उसे छोड़ देती।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.