Move to Jagran APP

किसान रामविलास हत्याकांड: CM ने लिया संज्ञान, इंस्पेक्टर निलंबित; पीड़ित परिवार को दी पांच लाख की मदद

किसान हत्याकांड डीएम पहुंचे गांव पीड़ित परिवार को कार्रवाई का दिलाया भरोसा आइजी ने की कार्रवाई। स्थिति सामान्य आरोपितों पर लगेगा एनएसए तीन हैं गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Sat, 12 Sep 2020 03:09 PM (IST)Updated: Sat, 12 Sep 2020 03:09 PM (IST)
किसान रामविलास हत्याकांड: CM ने लिया संज्ञान, इंस्पेक्टर निलंबित; पीड़ित परिवार को दी पांच लाख की मदद

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद के दिलावरनगर निवासी किसान रामविलास (32) की हत्या की घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। जिसके बाद आनन-फानन पुलिस प्रशासन के अफसर हरकत में आ गए। इंस्पेक्टर सियाराम वर्मा को निलबिंत कर दिया गया। रामविलास की पत्नी सुमन देवी के बैंक खाते में शासन की ओर से तात्कालिक तौर पर पांच की राहत धन राशि भी हस्तांतरित की गई है। पात्रता के अनुसार उन्हें ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवास के साथ ही विधवा पेंशन एवं मृतक के पिता को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत की जा रही है। डीएम अभिषेख प्रकाश आर्थिक सहायता देने स्वयं पहुंचे। 

loksabha election banner

पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि घटना की जांच पुलिस उपाधीक्षक द्वारा की जाएगी, दोषियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने शरारती तत्वों व माहौल बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को भी चिन्हित करते हुए उनके लाइसेंस निरस्तीकरण के निर्देश दिए। 

शुक्रवार को घरवालों ने ग्रामीणों संग लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर प्रदर्शन कर पांच घंटे जाम रखा था। नारेबाजी पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। काफी प्रयास के बावजूद पुलिस-प्रशासन के अधिकारी जब जाम नहीं हटवा सका तो शाम को हल्का बल प्रयोग कर लाठी फटकारी थी। जिसपर ग्रामीण उग्र हो गए और पथराव शुरू कर दिया। पथराव में कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने लाठी लेकर कुछ पुलिसकर्मियों को दौड़ाया भी। आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने गोली चलने का भी आरोप लगाया। 

गोली लगने से हाइवे किनारे पानी लेने जा रहे भदोईया गांव निवासी पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। देर शाम तक ग्रामीण डटे रहे। पुलिस की लाठीचार्ज से तितर-बितर हुए तो गांव में डेरा डाल दिया। आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह भी मौके पर पहुंची थी। बताया था कि गोली पुलिस की ओर से नहीं चली है, न ही इसकी पुष्टि है। तीन नामजद हत्यारोपितों मुफीद, गुलाम अली व मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया गया था। अन्य की तलाश जारी है। 

प्रदर्शन में शामिल उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है। उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के भाई अरविंद की तहरीर पर दिलवारनगर गांव निवासी शानू, गुड्डू, मुफीद, गुलाम अली और मुस्तकीम पर पर गैरइरादतन हत्या, एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई। गैरइरादतन हत्या की धारा को हत्या में तब्दील कर लिया गया है। गांव में माहौल सामान्य है। पुलिस बल तैनात कर दिया गया। 

ये था मामला

मृतक के भाई अरविंद ने तहरीर में कहा है कि आरोपितों ने पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया। गुरुवार शाम सात बजे वह भाई रामविलाश के साथ खेत में पानी लगा रहे थे। तभी आरोपितों ने बाइक से टक्कर मार रामविलास को खेत में हिरासत गिरा दिया। विरोध पर जमकर पीटा और धमकी देते हुए भाग निकले। अधिक चोट लग जाने से उसकी मौत हो गई। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी  ने पहुंच ग्रामीणों को समझाकर मुआवजा व आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.