Move to Jagran APP

बोर्ड का बिगुल: अंग्रेजी में राइटिंग स्किल पर करें फोकस, एक्‍सपर्ट के दिए ये टिप्‍स आएंगे काम

बोर्ड का बिगुल आशीष कुमार पाठक ने सीबीएसई 12वीं के परीक्षार्थियों की अंग्रेजी विषय से जुड़ी शंकाओं का समाधान किया।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Fri, 14 Feb 2020 07:18 PM (IST)Updated: Sat, 15 Feb 2020 08:13 AM (IST)
बोर्ड का बिगुल: अंग्रेजी में राइटिंग स्किल पर करें फोकस, एक्‍सपर्ट के दिए ये टिप्‍स आएंगे काम
बोर्ड का बिगुल: अंग्रेजी में राइटिंग स्किल पर करें फोकस, एक्‍सपर्ट के दिए ये टिप्‍स आएंगे काम

लखनऊ, जेएनएन। मॉडल पेपर हल करने की प्रैक्टिस बनाए रखें। इससे आप अंग्रेजी में अच्छे नंबर ला सकते हैं। इसका लाभ मिलेगा, जहां संदेह हो उसे तुरंत दूर करें। परीक्षा में सभी प्रश्नों का उत्तर दें। दैनिक जागरण की ओर से आयोजित बोर्ड का बिगुल अभियान के समापन अवसर पर शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर के अंग्रेजी के आशीष कुमार पाठक ने सीबीएसई 12वीं के परीक्षार्थियों को फोन पर परीक्षा से जुड़े सुझाव दिए। साथ ही परीक्षार्थियों की विषय से जुड़ी शंकाओं का समाधान किया। 

loksabha election banner

Q: राइटिंग सेक्शन और टेक्स्टबुक में पहले किसे करें? (नित्या जायसवाल, लखनऊ) 

A: जिस सेक्शन की अच्छी तैयारी हो, शुरुआत उसी से करें। राइटिंग सेक्शन के लिए कुछ चयनित विषयों की तैयारी करें।  

Q: आर्टिकिल के लिए किस तरह की और कौन से टॉपिक्स की तैयारी करनी चाहिए? (संदीप मिश्रा, सुलतानपुर)

A: वर्तमान में जो भी विषय समाज और राष्ट्र के ज्वलंत मुद्दे हैं, वो सभी आर्टिकल के लिए उपयुक्त विषय है। बिंदुवार इन टॉपिक्स की तैयारी और उनको लिखने का अभ्यास ही 

Q: परीक्षा में सफलता दिलाएगी। अंग्रेजी की तैयारी कैसे करें ? (अश्वनी सिंह, लखनऊ)

A: प्रश्नपत्र के तीनों भागों का अलग-अलग अभ्यास करें। रीडिंग सेक्शन की तैयारी के लिए अपनी टेक्स्ट बुक के पैसेज चुनें और उनका ही अभ्यास करें। टेक्स्ट बुक के लेसन को ही नोट मेकिंग के लिए चुनें। राइटिंग सेक्शन में चुनिंदा विषयों की अच्छी तैयारी अच्छे माक्र्स दिला सकती है।  

Q: क्या मॉडल पेपर से प्रश्नों को हल करने से अच्छे अंक आ सकते हैं। (प्रांजल पांडेय, फैजाबाद)

A: मॉडल पेपर से प्रश्नों को हल करने से अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं। इतना जरूर ध्यान रखें कि जिन प्रश्नों के उत्तर लिखने में कठिनाई हो, उनके विषय में मेन टेक्स्ट को भी पढ़ें। केवल उत्तर पढ़कर संतुष्ट न हों।  

Q: आर्टिकल लिखते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए? (अमरेंद्र सिंह, फैजाबाद)

A: आर्टिकल, स्पीच, डिबेट के प्रश्नों को लिखते समय दिए विषय को परिभाषित करें। द्वितीय पैरा में उस विषय के हानि लाभ लिखें। तृतीय पैरा में सुझाव के साथ निष्कर्ष भी लिखें।  

Q: पैसेज में वोकबलरी के प्रश्नों सिनोनिम का उत्तर खोजने में बहुत समय नष्ट होता है? क्या करें (सूर्य प्रकाश, रायबरेली)

A: वोकबलरी के प्रश्नों में दिए गए शब्द के अर्थ के साथ-साथ उसके पार्ट ऑफ स्पीच को भी आधार बनाकर शब्दों के सिनोनिम खोजें। 

Q: नोट मेकिंग कैसे करें? (प्रशांत मिश्रा, गोंडा)

A: नोट मेकिंग करते समय पूरे पैराग्राफ को ध्यान से पढ़कर उसके टाइटल की पहचान करें। इसके बाद प्रत्येक पैरा को पढ़कर उसकी मेन हेडिंग और 3 से 4 सब हेडिंग चुनें। हेडिंग और सब हेडिंग पूरे वाक्य में नहीं होनी चाहिए। 

Q: अंग्रेजी में राइटिंग सेक्शन में अच्छे माक्र्स लाने के लिए क्या करें? (प्रियांशु सिंह, अंबेडकर नगर)

A: राइटिंग सेक्शन में अच्छे अंक लाने के लिए विषय की जानकारी, कंटेंट को सही से व्यवस्थित करना और सही उपसंहार के साथ टॉपिक को खत्म करना आवश्यक है।

  • महत्वपूर्ण टिप्स
  • प्रश्नों का उत्तर जितने शब्दों में पूछा गया हो, कोशिश करें कि उतने ही शब्दों में दें 
  • समय प्रबंधन का विशेष ध्यान रखें
  • सभी प्रश्न हल करने का प्रयास करें, कोई भी प्रश्न छोड़े नहीं 
  • लेखन शैली व उत्तर प्रस्तुतीकरण पर विशेष ध्यान दें
  • नियमित अभ्यास पर केंद्रित रहें
  • परीक्षा में समय कम है, ऐसे में जिस टॉपिक पर मजबूत पकड़ है, उसपर फोकस बनाए रखें  
  • मुख्य बिंदुओं को रेखांकित अवश्य करें।   

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.