Move to Jagran APP

Events in Lucknow Today: लखनऊ में आज ये रहेगा खास, इसे देखकर करें दिन की शुरूआत Lucknow News

लखनऊ में सोमवार को राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय के अधिकारियों को प्रशिक्षण देने हेतु शिविर किया जाएगा। मोती महल वाटिका में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक मेले में लोकार्पण एवं गीतिका स

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Mon, 23 Sep 2019 09:13 AM (IST)Updated: Mon, 23 Sep 2019 09:13 AM (IST)
Events in Lucknow Today: लखनऊ में आज ये रहेगा खास, इसे देखकर करें दिन की शुरूआत Lucknow News
Events in Lucknow Today: लखनऊ में आज ये रहेगा खास, इसे देखकर करें दिन की शुरूआत Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। Lucknow Top Events Today -  Events in Lucknow Today on 23rd September 2019 -  लखनऊ में सोमवार का दिन बेहद खास है। आज शहर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। होटल विजय पैराडाइज में राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय के अधिकारियों को प्रशिक्षण देने हेतु शिविर का उद्घाटन। हजरतगंज अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर बहुजन छात्र सभा द्वारा विशाल धरना देंगे। मुमताज डिग्र्री कॉलेज में 150वीं गांधी जयंती पर पेंटिंग कंप्टीशन का आयोजन होगा। वहीं,  मोती महल वाटिका में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक मेले में लोकार्पण एवं गीतिका समारोह। इसके साथ ही शहर में आज दिनभर होने वाली गतिविधियां इस प्रकार हैं...

loksabha election banner
  • सुबह आठ बजे से दस बजे- सिविल, बलरामपुर, लोकबंधु, अवंतीबाई (डफरिन), लोहिया अस्पतालों में संविदाकर्मियों का सामूहिक कार्य बहिष्कार।
  • सुबह 09:00 बजे - भारत और बांग्लादेश की अंडर-23 टीमों के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 
  • सुबह 10:00 बजे - विकासनगर सेक्टर 11 रिंग रोड स्थित होटल विजय पैराडाइज में राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय के अधिकारियों को प्रशिक्षण देने हेतु शिविर का उद्घाटन। 
  • सुबह 10.30 बजे - राज्य स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी 2019 कृषि निदेशालय प्रेक्षागृह में।
  • सुबह 11:00 बजे - हजरतगंज अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर बहुजन छात्र सभा द्वारा विशाल धरना। 
  • दोपहर 12:00 बजे - राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक दारुलशफा ए ब्लाक कॉमन हॉल में।
  • दोपहर 12:00 बजे - मुमताज डिग्र्री कॉलेज में 150वीं गांधी जयंती पर पेंटिंग कंप्टीशन। 
  • 3:00 से 5:00 बजे - पंचम पेंशन दिवस पर अधिवेशन विश्वेश्वरैया भवन इंदिरानगर में। कार्यक्रम में राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव रहेंगे। 
  • अपराह्न 3:30 बजे  - मोती महल वाटिका में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक मेले में लोकार्पण एवं गीतिका समारोह। 
  • शाम 4:00 बजे - चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन एवं वुमंस आर्मी लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में यातायात नियमों के लिए जागरूकता अभियान, मोती महल लॉन में। 
  • शाम 06:30 बजे - राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में 'बिन दीवारों के घर' नाट्य प्रस्तुति। 
  • शाम 05:00 से 07:00 बजे - फैजाबाद रोड कला निकेतन मारुति पुरम में अध्र्य कार्यक्रम। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.