Move to Jagran APP

पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे दर्जनों अभ्यर्थी दुर्घटना का शिकार, आठ की मौत

दुर्घटनाओं में दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थी प्रभावित हो गए। इनमें से आठ ने दम तोड़ दिया।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Tue, 19 Jun 2018 04:21 PM (IST)Updated: Tue, 19 Jun 2018 04:23 PM (IST)
पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे दर्जनों अभ्यर्थी दुर्घटना का शिकार, आठ की मौत
पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे दर्जनों अभ्यर्थी दुर्घटना का शिकार, आठ की मौत

लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन भी आज प्रदेश के हर कोने में अभ्यर्थी दुर्घटना का शिकार हो गए। इन दुर्घटनाओं में दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थी प्रभावित हो गए। इनमें से आठ ने दम तोड़ दिया। मथुरा में छह सड़क हादसे में छह की मौत हो गई जबकि उन्नाव व मुरादाबाद में एक-एक ने दम तोड़ा।

loksabha election banner

मथुरा में दिल्ली-आगरा हाइवे पर केडी डेंटल कालेज के सामने आज दोपहर हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल है। हादसे में हताहत पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आए थे। हादसा परीक्षार्थियों से भरे टेम्पो में पीछे से ट्रक के टकरा जाने से हुआ। टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई। घायलों में एक लड़की के पैर कट गए। गंभीर घायल चार लोगों को नयति अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्नाव में लखनऊ-कानपुर हाईवे पर सदर कोतवाली के दही चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र के सरांय गोपी गांव निवासी सुरेश सिंह की 20 वर्षीय पुत्री रुचि सिंह की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा उसका चाचा महेश सिंह घायल हो गया। रुचि शहर के हरिवंशराय बच्चन महाविद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र में द्वितीय पाली में पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जा रही थी।

संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर नेदुला के निकट दूसरी लेन से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने पांच अभ्यर्थियों को रौंद दिया। सभी की हालत गंभीर है। सभी अभ्यर्थी जीआर एकेडमी व भुजैनी से पुलिस भर्ती का परीक्षा देकर लौट रहे थे। इसमें दो अम्बेडकर नगर, एक देवरिया और दो मऊ जिले के हैं।

घायलो में रामअशीष पुत्र ढुनमुन निवासी हैदराबाद थाना भिऊरा जनपद अम्बेडकर नगर, राहुल राय पुत्र हृदय नारायण निवासी यरकी सूबेदार अम्बेडकरनगर, रामू पुत्र सुरेन्द गौड़ निवासी उदौली जिला देवरिया हरि पुत्र बसन्त राजभर निवासी रूदौली जिला देवरिया ,विजय शंकर पुत्र बसन्त निवासी महला मऊ शामिल हैं।

बिजनौर में बाइक से पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे अमरोहा के तीन युवकों ने कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई, दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा सोमवार रात रात 12 बजे के करीब बिजनौर रोड पर पीपली मोड़ के पास हुआ। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव पीपली निवासी नजाकत पुत्र इस्माईल व उसका भाई अकरम दोस्त मुन्नू के साथ बिजनौर जा रहे थे। बिजनौर में उनकी परीक्षा थी। बताया गया कि पीपली मोड़ पर वे लोग लघुशंका के लिए रुके थे। तभी पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में नज़ाकत की मौके पर मौत हो गई, अकरम व मुन्नू के पैर कट गए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.