Move to Jagran APP

शिया समुदाय आज मना रहा है ईद

भाईचारे का पर्व ईद को मानाने की तारीख को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।शिया समुदाय आज ईद मना रहा है जबकि सुन्नी धर्म गुरुओं ने सात जुलाई को ईद मनाने का फरमान जारी किया है।

By Ashish MishraEdited By: Published: Wed, 06 Jul 2016 11:20 AM (IST)Updated: Wed, 06 Jul 2016 03:03 PM (IST)
शिया समुदाय आज मना रहा है ईद

लखनऊ (जेएऩएन)। भाईचारे का पर्व ईद को मानाने की तारीख को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शिया बाहुल मुल्क ईरान के फतवे के बाद शिया समुदाय आज ईद मना रहा है जबकि सुन्नी धर्म गुरुओं ने सात जुलाई को ईद मनाने का फरमान जारी किया है।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में शिया मुस्लिम बुधवार को ही ईद मन रहे हैं। इसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि शिया और सुन्नी के कैलंडर में काफी अंतर है। यही वजह है कि ईरान के शिया धर्मगुरुओं ने आज ईद मानाने का फरमान जरी किया है। जिसके बाद राजधानी लखनऊ समेत कई अन्य शहरों में शिया समुदाय ईद के पर्व को हर्शोल्लाष से मना रहा है। हालांकि जानकारों का मानना है कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा जब शिया और सुन्नी अलग-अलग ईद मना रहे हों।

यह भी पढ़ें : चांद नहीं दिखा, अब गुरुवार को मनाया जाएगा ईद-उल-फित्र

गोरखपुर में शिया समुदाय के लोगों ने बुधवार को ही ईद मनानी शुरू कर दी है। गोखपुर-बस्ती मंडल में ईद की नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी और सेवइयां खाई। यहां शहर में शिया जामा मस्जिद शेखपुर में ईद की नमाज अदा की गई। सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज में शिया समुदाय के लोगों ने भी बुधवार को ही ईद की नमाज पढ़ी और एक दूसरे को बधाई दी।


मेरठ में शिया समुदाय की ओर से बुधवार को ईद मनाई जा रही है। ईरान से आए फतवे के बाद शहर में ईद की खुशियां फैल गयीं। सुबह सवेरे रेलवे रोड स्थित मनसबिया में ईद की नमाज हुई। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद देकर ईद मनायी।
ईरान से मौलाना अयातुल्ला इसतानी की ओर से फतवा जारी हुआ मेरठ में शिया बहुल इलाके घंटाघर, कोटला, जैदी फार्म, लोहिया नगर, जैदी सोसायटी आदि इलाकों में ईद का जश्न सुबह से शुरू हो गया। लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारक बाद दी। वहीं रेलवे रोड स्थित मनसबिया इबादतगाह में सुबह से अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी। बच्चों के साथ ही बड़ों ने भी शिरकत की। मौलाना महजर ने नमाज अदा कराई। मुल्क में अमन-ओ-चैन के साथ तरक्की की दुआ की गयी। बड़ों ने छोटे बच्चों को ईदी देकर खुशियों को दूना किया। आसपास के जिलों में भी शिया समुदाय के लोग ईद मना रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.