Move to Jagran APP

Board का बिगुल : नए पैटर्न पर मिलेगा अर्थशास्त्र का पेपर, होंगे 27 प्रश्न-इन बातों का रखें ध्‍यान

बोर्ड का बिगुल में अर्थशास्त्र विषय विशेषज्ञ प्रवक्ता शिवेंद्र सिंह ने परीक्षार्थियों को कामयाबी के टिप्स दिए।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Sat, 01 Feb 2020 06:16 PM (IST)Updated: Mon, 03 Feb 2020 08:33 AM (IST)
Board का बिगुल : नए पैटर्न पर मिलेगा अर्थशास्त्र का पेपर, होंगे 27 प्रश्न-इन बातों का रखें ध्‍यान
Board का बिगुल : नए पैटर्न पर मिलेगा अर्थशास्त्र का पेपर, होंगे 27 प्रश्न-इन बातों का रखें ध्‍यान

लखनऊ, जेएनएन। इस बार अर्थशास्त्र का पेपर एनसीईआरटी की तर्ज पर होगा। कुल 27 प्रश्न पूछे जाएंगे। गत वर्ष से इस बार प्रश्नपत्र काफी आसान होगा। थोड़ा सा ध्यान देने से आपके बहुत अच्छे अंक आ सकेंगे। मुख्य फोकस छोटे प्रश्नों पर करें। पूरा पाठ्यक्रम दो भागों में है। पहला सूक्ष्म अर्थ शास्त्र और दूसरा समष्टि अर्थशास्त्र। शनिवार को दैनिक जागरण की ओर से आयोजित 'बोर्ड का बिगुल' में अर्थशास्त्र विषय विशेषज्ञ प्रवक्ता शिवेंद्र सिंह ने ये बातें कहीं। उन्होंने परीक्षार्थियों से फोन पर बात करके विषय से जुड़ी उनकी शंकाओं का समाधान करते हुए कामयाबी के टिप्स दिए। 

loksabha election banner

Q: बदले पैटर्न से इस बार का प्रश्नपत्र कैसा होगा? (शालिनी गुप्ता, कुम्हरावां इंटर कॉलेज, बीकेटी)

A: इस बार कुल 27 प्रश्न पूछे जाएंगे। गत वर्ष प्रश्नों की संख्या 28 थी। पेपर एनसीईआरटी बेस्ड होगा। छोटे-छोटे प्रश्नों पर मुख्य रूप से फोकस करें। 

Q: इस बार कितने दीर्घ उत्तरीय और लघुउत्तरीय प्रश्न आएंगे? (विनीता राजपूत, पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज, महोबा)

A: इस बार तीन दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक 10-10 नंबर का होगा। इसके लिए उपभोक्ता संतुलन एवं मांग, आय, रोजगार सिद्धांत, रिजर्व बैंक के कार्य, उत्पादन कर्ता का व्यवहार एवं आपूर्ति, राष्ट्रीय आय से संबंधित टॉपिक्स तैयार कर लें। 

Q: लघु उत्तरीय कितने प्रश्न आएंगे और कितने अंकों के होंगे? (मनोज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज)

A: इस बार लघु उत्तरीय छह प्रश्न होंगे। प्रत्येक छह अंक का होगा। इनकी शब्द सीमा 150 शब्द है। 

Q: सरकारी बजट एवं अर्थ व्यवस्था के  बारे में बताएं? (शिवानी सिंह, कुम्हरावां इंटर कॉलेज)

A: सरकार अपनी आय का विवरण रखती है कि एक वर्ष में उसे कितनी आय हुई और कितना किस मद में खर्च किया। आय व्यय का यही लेखा-जोखा रखना सरकारी बजट एवं अर्थ व्यवस्था है। 

Q: अर्थशास्त्र विषय में कौन-कौन से मुख्य टॉपिक हैं, जिनसे परीक्षा में प्रश्न पूछे जा सकते हैं? (जितेंद्र मौर्या, नूर मोहम्मद इंटर कॉलेज, बाराबंकी) 

A: उपभोक्ता व्यवहार, मुद्रा एवं बैंकिंग, भुगतान संतुलन आदि टॉपिक को अच्छे से तैयार कर लें। इनसे आपको दीर्घ उत्तरीय और छोटे प्रश्न दोनों मिल जाएंगे।

Q: अच्छे अंक लाने के लिए किस तरह से तैयारी करें? (शिवेंद्र सिंह, अयोध्या) 

A: इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर दिए गए मॉडल पेपर से तैयारी करें। उसे हल करें। लिख-लिखकर तैयारी करें। मुख्य फोकस छोटे प्रश्नों पर करें। 

Q: अति लघुउत्तरीय कितने प्रश्न आएंगे? (सत्येंद्र विश्वकर्मा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज, महोबा)

A: बदले हुए पैटर्न के अनुसार बहु विकल्पीय 10 प्रश्न, अति लघु उत्तरीय आठ प्रश्न होंगे। 

Q: नए सलेबस के अनुसार तैयारी करने के लिए कौन सी पुस्तक से पढ़े? (अनिल कुमार, सर्वोदय इंटर कॉलेज, मिहिन पुरवा बहराइच)

A: एनसीईआरटी की पुस्तक से तैयारी करें। इसके अलावा बोर्ड की वेबसाइट पर डाले गए मॉडल प्रश्नपत्र से तैयारी करें।

Q: एनसीईआरटी पैटर्न हो गया है क्या सर, कृपया व्यय विधि के बारे में बताएं? (संस्कृति सिंह, वनवीरपुर कनौसा कानवेंट गल्र्स इंटर कॉलेज, अयोध्या)

A: पूरा प्रश्नपत्र एनसीईआरटी की तर्ज पर होगा। अपनी आय के हिसाब से आपने कितना और किस-किस मद में व्यय किया है। उसका लेखा-जोखा निकालना व्यय विधि कहलाता है। 

ऐसा होगा प्रश्नपत्र 

  • 01 नंबर वाले होंगे प्रश्न संख्या एक से 10 तक बहु विकल्पीय
  • 03 अंक वाले होंगे प्रश्न संख्या 11 से 18 तक अति लघु उत्तरीय प्रश्न, शब्द सीमा 50।
  • 06 नंबर वाले होंगे प्रश्न संख्या 19 से 24 लघु उत्तरीय प्रश्न, शब्द सीमा 150।
  • 10 अंक वाले होंगे प्रश्न संख्या 25 से 27 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न, शब्द सीमा 300। 

इन बातों का रखें विशेष ध्यान 

  • बोर्ड परीक्षा को फोबिया न बनाएं। 
  • आत्मबल व आत्मविश्वास ऊंचा रखें। 
  • उत्तर टू-द-प्वाइंट लिखें। मुख्य बातें अंडर लाइन कर दें।
  • यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर मॉडल पेपर देखकर तैयारी करें। 
  • छोटे प्रश्नों पर अधिक ध्यान दें, यही आपकी मार्किंग बढ़ाएंगे। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.