Move to Jagran APP

क्लास हो या इम्तिहान, घर पर सब है इंतजाम-जानिए पढ़ाई के लिए महत्वपूर्ण ई-प्लेटफॉर्म के बारे में

घर बैठे इंटरनेट पर उपलब्ध हैं कई ई प्लेटफार्म जिनसे कर सकते हैं पढ़ाई ई-लाइब्रेरी की ली जा सकती है मदद।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 02 Jul 2020 09:21 AM (IST)Updated: Thu, 02 Jul 2020 09:21 AM (IST)
क्लास हो या इम्तिहान, घर पर सब है इंतजाम-जानिए पढ़ाई के लिए महत्वपूर्ण ई-प्लेटफॉर्म  के बारे में
क्लास हो या इम्तिहान, घर पर सब है इंतजाम-जानिए पढ़ाई के लिए महत्वपूर्ण ई-प्लेटफॉर्म के बारे में

लखनऊ [पुलक त्रिपाठी]। कोरोना महामारी के कारण स्कूल-कॉलेजों के साथ ही कोचिंग संस्थान बीते तीन माह से बंद हैं। ऐसे में वे विद्यार्थी जिन्होंने इस वर्ष 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा पास की है, उनके सामने कॅरियर के लिए आगे की तैयारी करना, बहुत बड़ी चुनौती बनी हुई है। मगर ऐसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी मौजूद हैं, जिनके जरिए घर बैठे छात्र नए स्किल सीख सकते हैं, जो उन्हें कॅरियर में आगे बढऩे में मदद करेंगे।

loksabha election banner

कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल शुरू हुई है, जिसमें एनसीईआरटी की ई-पाठशाला एप की मदद से 12वीं उत्तीर्ण छात्र इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं अन्य परीक्षाओं के लिए तैयारी घर बैठे कर सकते हैं। ई-पाठशाला एप पर 504 किताबें एवं 3886 ई-रिसोर्सेज मौजूद हैं।

इसके साथ-साथ सभी विद्यार्थी नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के ई-स्किल इंडिया एप पर मौजूद फ्री स्किल डेवलपमेंट कोर्सेस के जरिए एग्रीकल्चर, आइटी, हेल्थ केयर मैनेजमेंट, मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार अपनी स्किल्स को डेवलप कर सकते हैं।

एडएक्स : एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जिसे हार्वर्ड और एमआइटी यूनिवर्सिटी ने बनाया है। एडएक्स फ्री ऑनलाइन सर्टिफाइड कोर्सेज के माध्यम से दुनिया भर के छात्रों के स्किल्स और नॉलेज को बढ़ाने में मदद कर रहा है। एडएक्स कानून, इतिहास, विज्ञान, इंजीनियरिंग, व्यवसाय, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, सार्वजनिक स्वास्थ्य और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सहित विषयों में मूक्स और इंटरैक्टिव ऑनलाइन कक्षाएं प्रदान करता है।

कोर्सेरा : यह ऑनालइन प्लेटफॉर्म है, जिस पर फ्री ऑनलाइन कोर्स और स्पेशलाइजेशन मौजूद हैं। यह कई विषयों में फ्री कोर्स ऑफर करते हैं, जिसमें इंजीनियरिंग, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, कंप्यूटर साइंस, मेडिसिन, सामाजिक विज्ञान आदि शामिल हैं।

जॉब फॉर हर : यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म छात्राओं कॅरियर को आगे बढऩे के लिए मदद करता है। इस प्लेटफॉर्म पर भारत की छात्राओं को ऐसे स्किलिंग पार्टनर्स से जोड़ा जाता है जो ऑनलाइन कोर्स, स्पेशलाइजेशन और डिग्री देते हैं। इस पर वे डेटा साइंस, डिजिटल मार्केटिंग, बिग डेटा जैसे कोर्स को चुनकर नई टेक्नोलॉजी को सीख सकती हैं।

अपग्रेड : इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डिजिटल मार्केटिंग, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, एंटरप्रिन्योरशिप, डेटा एनालिटिक्स, डेटा-ड्रिवन मैनेजमेंट और डिजिटल मैनेजमेंट के प्रोग्राम मौजूद हैं। ओपन सोर्स टूल्स, पाइथन, डेटाबेस, एसक्यूएल डेटा विजुलाइजेशन, डेटा एनालिसिस और मशीन लर्निंग से संबंधित विषय उपलब्ध हैं।

यूडेसिटी : यह एक ऑनलाइन ग्लोबल प्लेटफॉर्म है जिसमें छात्रों को कॅरियर में आगे बढऩे के लिए स्किल सिखाए जाते हैं। इनके ऑनलाइन कोर्सेज में सेल्फ.ड्राइविंग कार, एसक्यूएल डेटा साइंस से लेकर डिजिटल मार्केटिंग शामिल है।

सिम्पली लर्न : यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, डेटा साइंस आदि जैसे विषयों में ऑनलाइन ट्रेनिंग के साथ सर्टिफिकेट देता है।

सीईसी-यूजीसी यूट्यूब चैनल पर छात्र फ्री में लेक्चर देख सकते हैं।

स्वयं : इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर छात्र यूजी-पीजी स्तर पर विभिन्न प्रोग्राम की पढ़ाई बिना रजिस्ट्रेशन और बिना फीस दिए कर सकते हैं।

ई-शोध सिंधु : इस वेबसाइट पर 15 हजार से अधिक कोर जर्नल और पीयर रिव्यू जर्नल मौजूद हैं। रिसर्च में रुचि रखने वाले छात्र इस वेबसाइट का लाभ उठा सकते हैं।

-स्वयंप्रभा वेबसाइट पर 32 डीटीएच चैनल के जरिए छात्रों को सभी डिसिप्लिन में पढ़ाई कराई जा रही है।

लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हिमांशु पांडेय  ने बताया कि कोविड-19 के माहौल में शिक्षण संस्थान बंद हैं, ऐसे में अब घर पर ही रहते हुए अपनी स्ट्रैटजी के मुताबिक आगे की तैयारी कर सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसे तमाम एप व प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं, जो तैयारियों को लेकर आपके लिए काफी मुफीद साबित हो सकते हैं। आप घर पर रहते हुए ही ऑनलाइन क्लास भी ले सकते हैं और मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं।

एकेटीयू के सेंटर ऑफ एडवांस स्टडी के डायरेक्टर प्रो. मनीष गौड़ ने बताया कि कोविड-19 ने हमें नए अवसर तलाशने का मौका दिया है। सब चीजें ऑनलाइन उपलब्ध हैं। वेरियस टूल्स के जरिए आप अपने अनुसार स्टडी, कंटेंट मैटीरियल को एक्सेस कर सकते हैं। आपको इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इंटरनेट पर उपलब्ध उपयोगी एप्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर आप अपनी तैयारी करने के साथ संबंधित क्षेत्र में मजबूत पकड़ भी बना सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.