षटतिला एकादशी पर जरूर करें ये छह उपाय, पूरी होंगी मनोकामनाएं; जानें- शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

Shattila Ekadashi 2022 षटतिला एकादशी का व्रत कठिन माना जाता है क्योंकि इस दिन न तो जल ग्रहण करना होता है और न अन्न का दाना। मान्यताओं के अनुसार षटतिला एकादशी का व्रत कथा सुनना श्रेयस्कर होता है। माघ मास के कृष्ण की एकादशी तिथि को षटतिला एकादशी कहते हैं।