Move to Jagran APP

Lockdown in Lucknow Day 7: हम सबको गरीबों की मदद व भोजन मुहैया करवाते रहना चाहिए- उप मुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने श्री खाटू श्याम मंदिर के किचेन का किया दौरा लोगों को दिए जरूरी दिशा निर्देश।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Tue, 31 Mar 2020 03:57 PM (IST)Updated: Tue, 31 Mar 2020 03:57 PM (IST)
Lockdown in Lucknow Day 7: हम सबको गरीबों की मदद व भोजन मुहैया करवाते रहना चाहिए- उप मुख्यमंत्री
Lockdown in Lucknow Day 7: हम सबको गरीबों की मदद व भोजन मुहैया करवाते रहना चाहिए- उप मुख्यमंत्री

लखनऊ, जेएनएन। लॉक डाउन के दौरान गरीबों को भोजन देने के लिए श्री खाटू श्याम मंदिर समेत शहर के कई सामाजिक संगठनों की ओर से पहल की जा रही है। मंगलवार को उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर के किचेन का दौरा किया। उन्होंने कहा कि इस बेला में हम सबको गरीबों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने श्याम परिवार के प्रयास की सराहना की। श्याम परिवार के संगठन मंत्री सुधीश गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल, संरक्षक राधे मोहन अग्रवाल, महामंत्री रूपेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग, विजय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, महेश गर्ग, हिमांशु अग्रवाल, अंचित टंडन, संजय राठौर व राजन सहित कई समाज सेवी मौजूद थे। परिवार की ओर से तीन हजार गरीबाें के भोजन के पैकेट को डालीगंज, मड़ियांव व महानगर समेत कई इलाको में बंटवाया गया। ऐशबाग रामलीला समिति की अोर से राम लीला मैदान में राम रसोई बनाकर गरीबों का बनाया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र आग्रवाल ने बताया कि हर दिन मध्याह्न 12 बजे से शाम सा बजे तक तीन हजार व्यक्तियों का भोजन तैयार किया जाएगा। ऐशबाग पुलिस चौकी इंचार्ज के माध्यम से भोजन के पैकेट वितरित किये जाएंगे।  सचिव आदित्य द्विवेदी ने बताया िक  नौबस्ता, राजेंद्रनगर, राम नगर, पीली कॉलोनी, रकाबगंज कुंडरी, गढ़ी कनोरा, नाला बेगम गंज एवं राम लीला तिराहा समेत आसपास के लोगों को लाॅक डाउन चलने तक भोजन कराया जाएगा। हमारा प्रयास रहेगा कि रामलीला क्षेत्र में कोई परिवार भूखा न रहे ।

loksabha election banner

शास्त्रीननगर के श्री दुर्गा मंदिर के सीता रसाेई में भी गरीबों का भोजन और वितरण किया जा रहा है। प्रबंधक राजेंद्र गोयल ने बताया कि हर दिन अलग-अलग आइटम बनाया जा रहा है। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि सभी गुरुद्वारों को सेवा करने की अपील की गई है। गुरुद्वारा नाका हिंडोला में वितरण के दौरान आम लोगों को दूर-दूर बैठाकर भोजन कराया जा रहा है। गुरुद्वारा यहियागंज और सदर में लंगर सेवा शुरू हो गई। गुरुद्वारा यहियागंज के सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि एक हजार से  अधिक मजूदरों को भाेजन की व्यस्था की गई। शलोम चर्च एकता नगर क ओर से भोजन वितरण किया गया। पादरी मॉरिस कुमार ने बताया कि एसजीपीजीआई के आसपास लोगाें को भोजन दिया जा रहा है।

अवध व्यापार मंडल  के अध्यक्ष ओपी आहूजा ने बताया कि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के सहयोग से भोजन वितरण किया जा रहा है। मंडल के महामंत्री शौकत अली  की ओर से वितरण किया गया। आशियाना रेजीडेंट एसोसिएशन की ओर से 50 लाख की सहायता देने का संकल्प लिया गया है। प्रचार सचिव अलोक िकद्ववेदी ने बताया कि इस आपदा में हम सब सरकार के साथ हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.