Move to Jagran APP

डिफेंस कॉरिडोर देगा ढाई लाख लोगों को रोजगार : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह Lucknow News

लखनऊ आए रक्षामंत्री ने कहा फरवरी में राजधानी में होगा डिफेंस एक्सपो। राज्य में छोटी-बड़ी मिलाकर पांच सौ औद्योगिक इकाई लगेंगी।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Sat, 24 Aug 2019 12:23 PM (IST)Updated: Sun, 25 Aug 2019 09:05 AM (IST)
डिफेंस कॉरिडोर देगा ढाई लाख लोगों को रोजगार : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह Lucknow News
डिफेंस कॉरिडोर देगा ढाई लाख लोगों को रोजगार : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह Lucknow News

लखनऊ , जेएनएन। यूपी में डिफेंस कॉरिडोर पर कार्य शुरू हो गया है। सरकार ने नौ सौ एकड़ जमीन भी अधिग्रहीत कर ली है। लखनऊ में होने वाले 'डिफेंस एक्सपो से प्रोजेक्ट को पंख लगेंगे। यहां देश-विदेश के दिग्गज उद्योगपति जुटेंगे। सैकड़ों छोटी-बड़ी इकाइयां राज्य में स्थापित होंगी। इनमें लगभग ढाई लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को लखनऊ पूर्वी विधानसभा के 'जनसमागम कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने लखनऊ के लिए विकास योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉरीडोर में कानपुर, झांसी, चित्रकूट, अलीगढ़, आगरा के साथ लखनऊ भी शामिल है। फरवरी में लखनऊ में होने वाले पांच दिवसीय डिफेंस एक्सपो में उद्योगपतियों का जमावड़ा होगा। वहीं पूर्व वित मंत्री अरुण जेटली के निधन की सूचना के बाद रक्षामंत्री लखनऊ का तीन दिवसीय दौरा निरस्‍त करके दिल्‍ली के लिए रवाना हो गए। 

loksabha election banner

अमेरिकन कंपनी निवेश को तैयार
रक्षामंत्री ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर में कई बड़ी विदेशी कंपनियां निवेश की इच्छुक हैं। इसमें डिफेंस क्षेत्र की अमेरिकन कंपनी लॉकहीड मार्टिन भी शामिल है। यह एयरो स्पेस डिफेंस एंड सिक्योरिटी कंपनी है। आधुनिक लड़ाकू विमान बनाती है। आउटर रिंग रोड के आस-पास भी उद्योग लगेंगे।

 

2024 तक हर घर में जलापूर्ति
रक्षामंत्री ने कहा कि लखनऊ के विकास के लिए 1100 करोड़ रुपये की मंजूरी हुई है। इसमें 298 करोड़ रुपये से एसटीपी बनेंगे। यह गोमती में गंदा पानी जाने से रोकेंगे। वहीं 2024 तक राजधानी के हर घर में स्वच्छ जलापूर्ति होगी। 104 किमी की आउटर रिंग  रोड और पांच फ्लाईओवर शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाएंगे। 

जनता ने सत्ता बदली, हम व्यवस्था बदलेंगे
रक्षामंत्री ने कहा कि जनता ने कांग्रेस की सत्ता बदलकर जिम्मेदार सरकार बनाई है। अब हम व्यवस्था बदलेंगे। नई सरकार बनते ही दूसरे दिन से बड़े फैसले लेना शुरू किए गए। कश्मीर में धारा 370, 35ए हटाई गई। तीन तलाक पर कानून बनाकर मुस्लिम बहनों को अधिकार दिलाया गया। उन्होंने तीन तलाक के मसले पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की सरकार में शाहबानो केस का हवाला दिया। साथ ही कश्मीर मसले पर 1964 में संसद से 370 व 35 ए पर पास किए गए प्रस्ताव की जानकारी दी। कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री आशुतोष टंडन, महापौर संयुक्ता भाटिया समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.