लखनऊ, राज्य ब्यूरो। UP Investors Summit 2023 विदेशी निवेश आकर्षित करने के राज्य सरकार के मंत्रियों के साझा प्रयास ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तिथि करीब आने के साथ ही मूर्त रूप लेते दिखाई दे रहे है। विदेशी निवेशकों ने जिन 25 सेक्टर में रुचि दिखाई है उनमें डाटा सेंटर उनकी पहली पसंद बना है। वहीं, लाजिस्टिक पार्क, रिन्यूएबल एनर्जी, टेक्सटाइल और फिल्म सिटी जैसे क्षेत्रों में भी विदेशी निवेशकों का रुझान देखने को मिला है।

बता दें कि विदेशी मेहमानों को निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए राज्य सरकार के मंत्रियों के समूह ने 16 देशों के 21 शहरों में रोड शो किया था। जिसमें 7.12 लाख करोड़ के 108 निवेश प्रस्तावों पर सहमति बनी थी। विदेशी निवेशक डाटा सेंटर के क्षेत्र में 17560 करोड़ का निवेश करेंगे। लाजिस्टिक पार्क इनकी दूसरी पसंद के रूप में उभरा है। इस क्षेत्र में 16,810 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

रिन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में यूएई की आस्था ग्रीन एनर्जी वेंचर्स ने 4480 करोड़, श्री सिद्धार्थ इंफ्राटेक ने आठ हजार करोड़ खर्च करने की कार्ययोजना बनाई है। वहीं, जर्मनी, बेल्जियम और स्वीडन में रोड शो के दौरान बोसोन एनर्जी एसए ने एक हजार करोड़ के निवेश का फैसला किया है। इस क्षेत्र में विदेशी मेहमान कुल 12,500 करोड़ का निवेश करेंगे। जर्मनी, बेल्जियम और स्वीडन में रोड शो के दौरान इंटरनेशनल ग्रुप एबी ने दस हजार करोड़ का निवेश फिल्म सिटी में करने का फैसला लिया है।

Edited By: Prabhapunj Mishra